जागरूकता के रंग, दिखेंगे रंगोली के संग

वैसे तो लोकसभा चुनाव में मतदान फीसद बढ़ाने के लिए कार्यक्रमों की धूम है। इसके साथ ही प्रशासन ने हर बूथ पर रंगोली के संग जागरूकता के रंगों को बिखेरने की पहल की है। अन्य कार्यक्रमों के साथ-साथ बूथ के अवेयरनेस ग्रुप द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित रंगोली सजाओ कार्यक्रम का आयोजन करेगा। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को रंगोली के बहाने मतदान के प्रति आकर्षित करने का रहेगा। स्वीप के अंतर्गत आयोजनों के लिए निर्देश दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Apr 2019 12:07 AM (IST) Updated:Thu, 11 Apr 2019 06:22 AM (IST)
जागरूकता के रंग, दिखेंगे रंगोली के संग
जागरूकता के रंग, दिखेंगे रंगोली के संग

एटा, जासं। वैसे तो लोकसभा चुनाव में मतदान फीसद बढ़ाने के लिए कार्यक्रमों की धूम है। इसके साथ ही प्रशासन ने हर बूथ पर रंगोली के संग जागरूकता के रंगों को बिखेरने की पहल की है। अन्य कार्यक्रमों के साथ-साथ बूथ के अवेयरनेस ग्रुप द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित रंगोली सजाओ कार्यक्रम का आयोजन करेगा। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को रंगोली के बहाने मतदान के प्रति आकर्षित करने का रहेगा। स्वीप के अंतर्गत आयोजनों के लिए निर्देश दिए हैं।

चुनाव आयोग के निर्देश पर फिलहाल ग्रामीण क्षेत्रों में महिला व दिव्यांग मतदाताओं के मतदान पर खासा फोकस किया गया है। चूंकि महिलाओं को रंगोली में रुचि रहती है। इसी कारण बूथों पर आयोजनों से महिलाओं को वहां तक पहुंचाने में यह जागरूकता खास मानी गई है। मतदान जागरूकता के लिए जागरूकता क्लबों की भी इस कार्यक्रम में भागीदारी रहेगी। खासकर बच्चे भी अपने अभिभावकों को इस कार्यक्रम के जरिए बूथ तक लाने में सहभागिता करेंगे। कुछ इसी तरह की पहल का शुभारंभ ब्लॉक शीतलपुर के कुछ बूथों पर किया गया, जहां आकर्षक रंगोली मतदाताओं का आकर्षण रही। स्वीप के नोडल अधिकारी एडीएम केशव कुमार ने आयोजनों को बेहतर करने के निर्देश दिए हैं। आज जागरूकता को जुटेगा कारवां

मतदाता जागरूकता के तहत गुरुवार को प्रिटिस ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज से मतदाता जागरूकता वृहद रैली में हर तबका जुटेगा। स्कूल से प्रारंभ रैली जेएलएन कॉलेज पर संपन्न होगी। जहां रंगोली के जरिए प्रतिभागी मतदान को प्रेरित करेंगे। इस आयोजन में सरकारी कर्मचारियों के अलावा सामाजिक संगठन, विद्यार्थी, सरकारी कर्मी प्रतिभाग करेंगे।

chat bot
आपका साथी