अतिक्रमण पर नहीं ध्यान, मुसीबत बन रहा जाम

शहर के मुख्य मार्गों पर लगता जाम इन दिनों नागरिकों के लिए मुसीबत बना हुआ है। जीटी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Feb 2019 11:19 PM (IST) Updated:Tue, 05 Feb 2019 11:19 PM (IST)
अतिक्रमण पर नहीं ध्यान, मुसीबत बन रहा जाम
अतिक्रमण पर नहीं ध्यान, मुसीबत बन रहा जाम

एटा: शहर के मुख्य मार्गों पर लगता जाम इन दिनों नागरिकों के लिए मुसीबत बना हुआ है। जीटी रोड पर सीवर लाइन बिछाने से पहले ही आवागमन की दिक्कतें हैं। ऊपर से अतिक्रमणकारियों ने मार्गों को अपने सामान से घेर लिया है, जो जाम की वजह बन रहा है।

शहर में अनियमित जाम की वजह अतिक्रमण की समस्या बनी हुई है। अधिकांश दुकानदारों ने अपनी दुकानें कुछ इस तरह से सड़क के फुटपाथ को घेरकर लगा रखी हैं, कि पैदल राह तय करने वाले लोगों को भी निकास की जगह नही मिल रहीं। मार्ग को घेरकर दुकानों के आगे दुकान लगाने के कारण अक्सर आवागमन करने वालों की भीड़ के चलते वाहनों का लंबा जाम बना रहता है। सैकड़ों वाहन प्रतिदिन जाम में फंसे रहते हैं। राजमार्ग हो या संपर्क मार्ग अथवा गलियां, सभी जगह लोगों को रास्ता तय करने के दौरान दुर्घटनाओं का भय सताता रहता है।

क्या कहते हैं लोग

--------------

जाम से निपटने को ठोस पहल का होना जरूरी है, तभी इस समस्या से न निजात मिल सकती है। - नीरज गुप्ता

प्रशासनिक अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का सही ढंग से निर्वाह नही कर रहे। उन्हे गंभीरता दिखानी होगी। - मनोज कुमार वर्मा

शहर के कई मार्गों को घेरकर सामान रखे जाने के एवज में दण्डात्मक कार्यवाई का प्रावधान होना चाहिए। - सुरेंद्र कुमार

अतिक्रमण करने वाले लोगों पर महज एक दिन जुर्माना लगाने से व्यवस्था में सुधार हो पाना मुश्किल है। - संजीव कुमार ¨टकू नागरिकों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए शीघ्र ही प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। जो भी अतिक्रमणकारी हैं यदि वे अपने सामान को दुकानों के बाहर फुटपाथ पर सजाए दिखेंगे, उनका समूचा सामान जब्त कर लिया जाएगा।

नंदलाल

अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद

chat bot
आपका साथी