विधानसभा चुनाव: जिलेभर में चेकिग, 13 लाख 16 हजार रुपये जब्त

गाड़ियों से उतरवाए झंडे और हूटर राजनीतिक पार्टियों की प्रचार सामग्री भी जब्त

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Jan 2022 05:57 AM (IST) Updated:Sat, 15 Jan 2022 05:57 AM (IST)
विधानसभा चुनाव: जिलेभर में चेकिग, 13 लाख 16 हजार रुपये जब्त
विधानसभा चुनाव: जिलेभर में चेकिग, 13 लाख 16 हजार रुपये जब्त

जासं, एटा: विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल के लिए ले जाई जा रही प्रचार सामग्री उड़नदस्तों ने जब्त कर ली। इसके अलावा 13 लाख 16 हजार 500 रुपये की नकदी भी पकड़ी गई। एफएसटी टीमों ने सड़कों पर वाहनों की चेकिग की और गाड़ियों पर लगी झंडियां भी उतरवाईं। जुर्माना भी वसूला गया।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन आलोक कुमार ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा में तीन उड़नदस्ता टीमें सक्रिय हैं। 12 टीमें सड़कों पर चेकिग कर रही हैं। कुल 1489 वाहनों की चेकिग की गई, 95 झंडे, 42 बैनर, छह होर्डिंग्स और 16 गाड़ियों से हूटर उतरवाए गए।

डीएम ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

-

जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उप जिलाधिकारियों और तहसीलदारों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों के मतदान केंद्र और मतदेय स्थलों पर भ्रमण करते रहें। अगर कहीं आवागमन का रास्ता ठीक नहीं है तो उसे भी दुरुस्त कराया जाए।

chat bot
आपका साथी