अंबारी स्कूल मिला बंद, 17 गैर हाजिर

आधा दर्जन टीमों ने संयुक्त रूप से शनिवार को शीतलपुर ब्लाक के स्कूलों में छापामार कार्रवाई की

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Aug 2022 04:00 AM (IST) Updated:Sun, 07 Aug 2022 04:00 AM (IST)
अंबारी स्कूल मिला बंद, 17 गैर हाजिर
अंबारी स्कूल मिला बंद, 17 गैर हाजिर

अंबारी स्कूल मिला बंद, 17 गैर हाजिर

जासं, एटा : एक सप्ताह बाद फिर से बेसिक शिक्षा महकमा स्कूलों में छापामारी के लिए सक्रिय दिखा। बीएसए के निर्देशन में आधा दर्जन टीमों ने संयुक्त रूप से शनिवार को शीतलपुर ब्लाक के स्कूलों में छापामार कार्रवाई की। कंपोजिट विद्यालय अंबारी बंद मिला। इसके अलावा पूरे ब्लाक क्षेत्र में 17 शिक्षक, शिक्षामित्र व अन्य कर्मी अनुपस्थित पाए गए। बीएसए संजय सिंह ने प्राथमिक विद्यालय नगला कंचन पर शिक्षिका ममता व शिक्षामित्र विमला कुमारी तथा वीरपाल विमल को अनुपस्थित पाया। नगला संवल पर प्रधानाध्यापिका गीता देवी तथा उद्देतपुर में प्रधानाध्यापिका सुनीता उपाध्याय अनुपस्थित मिलीं। खंड शिक्षाधिकारी अलीगंज आनंद द्विवेदी को कंपोजिट स्कूल अंबारी बंद मिला। नगला मुही प्राथमिक विद्यालय पर शिक्षामित्र कल्पना मौजूद नहीं मिली। प्राथमिक विद्यालय श्रीकरा पर शिक्षिका रवीना अनुपस्थित मिलीं। खंड शिक्षाधिकारी सकीट विनोद कुमार ने उद्देतपुर में शिक्षिका विनीता रानी, प्राथमिक विद्यालय बरौली प्रथम पर प्रधानाध्यापिका दीप्ति, जूनियर हाईस्कूल भागपुर में चपरासी देवसरन शाक्य व वाहनपुर में शिक्षिका कामिनी गर्ग भी मौजूद नहीं थीं। खंड शिक्षाधिकारी जैथरा सुरेंद्र कुमार अहिरवार को भूपुरा प्राथमिक स्कूल पर शिक्षिका मधुरेश अनुपस्थित मिली। जिला समन्वयक मिड डे मील अमित चौहान ने कठौली पर शिक्षिक कुलदीप सोलंकी, जिला समन्वयक अरुण कुमार शर्मा ने जलालपुर में शिक्षामित्र स्नेह कुमारी तथा नरौरी में शिक्षक रूपेंद्र सिंह को गैर हाजिर पाया। बीएसए ने बंद पाए गए अंबारी कंपोजिट स्कूल के समस्त स्टाफ का निरीक्षण तिथि का वेतन रोकने के साथ अनुपस्थित मिले शिक्षक, शिक्षामित्र के भी स्पष्टीकरण मांगते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी है।

chat bot
आपका साथी