सुधार के बाद फिर बिगड़ी हवा की गुणवत्ता

दीपावली के बाद बूंदाबांदी से मिली थी राहत मंगलवार को दोगुने से ज्यादा पहुंचा एक्यूआइ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Nov 2020 06:44 AM (IST) Updated:Wed, 18 Nov 2020 06:44 AM (IST)
सुधार के बाद फिर बिगड़ी हवा की गुणवत्ता
सुधार के बाद फिर बिगड़ी हवा की गुणवत्ता

जागरण संवाददाता, एटा: धुंध और दीपावली पर पटाखों के धुएं से वायु की गुणवत्ता बेहद खराब रही। हालांकि अगले ही दिन रविवार को हुई बूंदाबांदी से काफी राहत मिली, लेकिन मंगलवार को एक्यूआइ (वायु गुणवत्ता सूचकांक) फिर खराब स्तर पर पहुंच गया। इससे लोगों को सांस लेने में समस्या महसूस हुई।

दीपावली से पहले भी हवा की गुणवत्ता खराब ही थी, एक्यूआइ औसतन रूप से 200 तक दर्ज किया जा रहा था, लेकिन शनिवार को पटाखों के धुएं ने प्रदूषण और ज्यादा बढ़ाया। इससे एक्यूआइ 400 तक जा पहुंचा। यह मानव स्वास्थ्य के लिए काफी खतरनाक माना जाता है। अगले दिन रविवार सुबह और इसके बाद शाम को हुई बूंदाबांदी से प्रदूषण कम हुआ और एक्यूआइ गिरकर 150 पर पहुंच गया। सोमवार सुबह यह 100 दर्ज किया गया, जो शाम तक 150 पहुंचा, लेकिन दीपोत्सव के अवकाश के बाद मंगलवार को पहले कार्य दिवस में जमकर भीड़भाड़ रही। हर ओर वाहनों की कतारें लगी रहीं। इससे प्रदूषण फिर बढ़ा और एक्यूआइ 220 तक पहुंच गया। डीटीओ डा. सीएल यादव ने बताया कि वायु गुणवत्ता खराब होने से श्वसन तंत्र पर काफी दबाव पड़ता है। वहीं अस्थमा, सीओपीडी, टीबी के मरीजों को यह माहौल और ज्यादा बीमार बना सकता है। बचाव के लिए लोग घरों में ज्यादा समय बिताएं और बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें।

chat bot
आपका साथी