करोड़ों खर्च, मगर नहीं पहुंचा टेल तक पानी

जागरण संवाददाता, एटा: माचुआ रजवाहा फीडर के निर्माण में सपा सरकार में किसानों की भूमि अधिग्रहण करने औ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jul 2017 08:38 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jul 2017 08:38 PM (IST)
करोड़ों खर्च, मगर नहीं पहुंचा टेल तक पानी
करोड़ों खर्च, मगर नहीं पहुंचा टेल तक पानी

जागरण संवाददाता, एटा: माचुआ रजवाहा फीडर के निर्माण में सपा सरकार में किसानों की भूमि अधिग्रहण करने और टेल निर्माण कराने पर करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी अभी टेल तक पानी नहीं पहुंचा है। इस पर किसानों में नाराजगी है। वे भूमि अधिग्रहण का मुआवजा देने की मांग के साथ टेल तक पानी पहुंचाने की मांग कर रहे हैं। बुधवार को समग्र विकास परिषद के किसानों ने तहसील सदर से जुलूस निकाल कर सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता कार्यालय तक प्रदर्शन किया। साथ ही मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर किसानों की समस्या निस्तारण की मांग की।

समग्र विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल यादव ने कहा कि ईसन नदी, अ¨रद नदी, काक नदी को पुनर्जीवित कराने के उद्देश्य से उद्गम स्थल से टेल तक मानक के अनुरूप खोदाई कराने और उपरोक्त नदियों के दाएं-बाएं के लगभग तीन किलोमीटर दूर तक सभी तालाबों को समतल भूमि से कम से कम 20 फुट गहरा खोदाई कराकर पानी के निकास को नालों को निर्मित कराने की मांग अर्से से चली आ रही है, मगर अभी तक किसानों की इस मांग को गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने ईसन नदी के मानकों की जांच कराने, निर्माण में दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की।

इस दौरान सुमंत यादव, महेश पुरी, अमित स्वरूप सक्सेना, रामप्रकाश यक्ष, होरीलाल वर्मा, हर्षवर्धन ¨सह, डॉ. बलवीर ¨सह, अतर¨सह शाक्य, जितेंद्र स्वरूप सविता, कैलाश सविता, ज्ञान¨सह शाक्य, श्रीकृष्ण वर्मा, दीवान ¨सह शाक्य आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी