हंगामे के साथ 10 करोड़ के प्रस्ताव पास

जागरण संवाददाता, एटा (जलेसर): नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक गुरुवार को खासी हंगामेदार रही। निर्धन औ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Apr 2017 10:48 PM (IST) Updated:Thu, 27 Apr 2017 10:48 PM (IST)
हंगामे के साथ 10 करोड़ के प्रस्ताव पास
हंगामे के साथ 10 करोड़ के प्रस्ताव पास

जागरण संवाददाता, एटा (जलेसर): नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक गुरुवार को खासी हंगामेदार रही। निर्धन और मुस्लिम बस्तियों में पेयजल की किल्लत को लेकर जहां पालिका सभासदों ने जमकर भड़ास निकाली, वहीं विकास कार्यों में गोलमाल के चेयरमैन पर आरोप जड़े। इतने के बाद भी बोर्ड बैठक में 10 करोड़ के प्रस्ताव पारित कर दिए गए।

नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक में पहली बार पहुंचे विधायक संजीव दिवाकर के सामने पालिका सभासदों ने जमकर भड़ास निकाली। कहा, पांच साल के दौरान मानक के अनुरूप कार्य नही कराए गए। गरीब मुस्लिम बस्तियों में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था पर कतई ध्यान नही दिया गया। अन्य विकास कार्यो में भी जमकर गोलमाल हुआ। हो हल्ला के बीच आगामी वर्ष का बजट पास पालिका बोर्ड बैठक मे पास हो गया। दस करोड़ से विकास कार्यों के बावत ध्वनिमत से बजट पास हो गया। पालिका परिषद बोर्ड के मौजूदा कार्यकाल की संभवत: यह अंतिम बैठक थी। सभासद मु. हनीफ अंसारी ने कहा कि पांच वर्ष से गरीब अल्पसंख्यक बस्तियों में स्वच्छ पेयजल की गुहार की जा रही है, लेकिन पेयजल व्यवस्था नहीं हो पायी। वहीं सभासद अब्दुल कलाम अंसारी ने विकास कार्यो में गोलमाल का मुद्दा उठाया तो सभासद राहुल गोयल ने सड़क निर्माण में बेसप्वाइन्ट पर ही सड़क बनवाये जाने की मांग की। कहा कि सड़कों का निर्माण हर बार एक दो फुट ऊपर उठ जाता है, जिसके चलते पाइप लाइन अब करीब 8 फुट नीचे जमीन में दफन हो गयी है। जिससे पेयजल उपभोक्ताओं को असुविधा के साथ सड़क के किनारे मौजूद भूस्वामियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। सभासदों द्वारा समस्याओं को उठाये जाने एवं उन पर होने वाली लीपा-पोती के बीच आगामी वर्ष में होने वाले विकास कार्यो वेतन, पेंशन, विद्युत, पेयजल आदि पर खर्च होने वाली धनराशि करीब 9 करोड़ 98 लाख 79 हजार रूपये का बजट पास किया गया। बजट पास होने पर पालिकाध्यक्ष मोहन¨सह हैप्पी ने आगुन्तकों का आभार जताया। बैठक में अधिशासी अधिकारी मनोज प्रियदर्शी, अवर अभियन्ता राजपाल ¨सह, कार्यालय अधीक्षक वीरेन्द्र ¨सह, राजेश सरानी सहित कई सभासद उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी