सड़क हादसों में चार घायल

अलीगंज,(एटा) : सराय अगहत मार्ग पर शनिवार शाम हुए सड़क हादसों में दो परीक्षार्थियों व चौकीदार समेत चा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Mar 2017 07:31 PM (IST) Updated:Sat, 25 Mar 2017 07:31 PM (IST)
सड़क हादसों में चार घायल
सड़क हादसों में चार घायल

अलीगंज,(एटा) : सराय अगहत मार्ग पर शनिवार शाम हुए सड़क हादसों में दो परीक्षार्थियों व चौकीदार समेत चार घायल हो गए।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कंचनपुर निवासी अर्जुन ¨सह व अनूप कुमार नयागांव क्षेत्र के ग्राम खरसुलिया स्थित कालेज से इंटर की परीक्षा देकर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। नयागांव क्षेत्र के ग्राम बिथरा के समीप वह साइकिल से टकरा गई। हादसे में अर्जुन, अनूप तथा साइकिल सवार ग्राम उभई निवासी प्रदीप कुमार घायल हो गए। इसके अलावा एक अन्य हादसे में जैथरा का चौकीदार शैलेष कुमार घायल हुआ है। घायल अर्जुन की हालत ¨चताजनक बताई गई है।

chat bot
आपका साथी