सीडीपीओ के खिलाफ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में आक्रोश

जागरण संवाददाता, एटा: रविवार को रेलवे रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में हुई आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ क

By Edited By: Publish:Sun, 04 Dec 2016 05:45 PM (IST) Updated:Sun, 04 Dec 2016 05:45 PM (IST)
सीडीपीओ के खिलाफ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में आक्रोश

जागरण संवाददाता, एटा: रविवार को रेलवे रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में हुई आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की बैठक में शीतलपुर ब्लॉक की सीडीपीओ के खिलाफ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताया। अवैध वसूली व पुष्टाहार में धांधली का आरोप लगाते हुए उनका तबादला न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी ।

जिलाध्यक्ष मीना शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा दी गई प्रत्येक जिम्मेदारी को भली प्रकार से निभाने के बावजूद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को चंद रुपये मानदेय ही मिलता है। आरोप है कि ऐसे में शीतलपुर ब्लॉक की सीडीपीओ प्रत्येक केंद्र से दो हजार रुके अवैध वसूली करने को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को धमकाती हैं और इस अवैध वसूली में डीपीओ को शामिल बताती है। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष राधारानी ने पोषाहार वितरण में तीन सौ से पांच सौ रुपये अवैध वसूली करने का आरोप लगाया।

बैठक में रत्नेश कुमारी, निर्मला, राजश्री, सत्यवती, गंगादेवी, कमलेश, विमलेश, लक्ष्मी, कृष्णादेवी, शोभा, ममता सागर, कुसुमलता, गीता, मीना, अनीता, मिथलेश, रामबेटी, मंजू, आशा, पूनम, नीरज, वाकेश, मीना, ममता शाक्य, कृष्णा, सत्यभामा, रामकली, नारायन देवी, ज्ञानदेवी, रूबी यादव, लता देवी, उर्मिला देवी, सहारा बेगम, अनुपम, प्रर्मिला देवी, शारदा, पूनम, गीता देवी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी