क्षय रोग के शिकार हो रहे घुंघरू कारीगर

जागरण संवाददाता, जलेसर: नगर के गौतम नर्सिंग होम में श्री रूपकिशोर गौतम मानव सेवा संस्थान तथा सिप्ला

By Edited By: Publish:Thu, 29 Sep 2016 05:58 PM (IST) Updated:Thu, 29 Sep 2016 05:58 PM (IST)
क्षय रोग के शिकार हो रहे घुंघरू कारीगर

जागरण संवाददाता, जलेसर: नगर के गौतम नर्सिंग होम में श्री रूपकिशोर गौतम मानव सेवा संस्थान तथा सिप्ला द्वारा आयोजित चार दिवसीय निश्शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 16 क्षय रोगियों और 150 दमा रोगियों की पहचान की गई। जिनमें सर्वाधिक संख्या घुंघरू कारीगरों की है।

नगर के गौतम नर्सिंग होम में चार दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सम्पन्न हुआ। शिविर में आए रोगियों में 16 रोगी क्षय रोग से ग्रस्त पाये गए, जबकि श्वांस के 150 रोगी चिन्हित किये गए तथा 25 लोगों को मधुमेह से ग्रसित थे। शिविर संयोजक डॉ. विजय गौतम ने बताया कि शिविर में आए लोगों में दमा और क्षय रोग से ग्रस्त सर्वाधिक लोग घुंघरू-घंटी बनाने वाले कारीगर थे। शिविर का शुभारंभ जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर ने किया।

इस अवसर पर आशीष पाराशर, दिलीप शर्मा, राजकुमार, तेजवीर ¨सह, विवेक शेखावत, लालता प्रसाद शर्मा सहित अनेक लोग थे।

chat bot
आपका साथी