बिजली की केबल काटने पर दौड़ाई टीम

जागरण संवाददाता, एटा: शहर के मुहल्ला किदवई नगर में बिजली की चे¨कग के दौरान केबल काट कर ले जा रहे कर्

By Edited By: Publish:Wed, 24 Aug 2016 08:34 PM (IST) Updated:Wed, 24 Aug 2016 08:34 PM (IST)
बिजली की केबल काटने पर दौड़ाई टीम

जागरण संवाददाता, एटा: शहर के मुहल्ला किदवई नगर में बिजली की चे¨कग के दौरान केबल काट कर ले जा रहे कर्मचारियों को लोगों ने दौड़ा लिया। हंगामा होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई तब मामला शांत हो सका। कर्मचारियों ने दो लोगों के खिलाफ तहरीर पुलिस को दी है।

शहर में बुधवार को दिन में दो बजे के तीन बिजली विभाग कर्मचारी मीटरों को चेक करने पहुंचे। इस दौरान किदवई नगर निवासी सत्यपाल ¨सह के यहां चोरी से बिजली जलती पाई गई तो कर्मचारी रामसेवक, बालेंद्र व विजयपाल ¨सह ने केबल काट ली। जब कर्मचारी केबल काटकर ले जाने लगे तो मुहल्ले के लोगों ने विरोध करते हुए कर्मचारियों को भागने पर विवश कर दिया। बाद में कर्मचारी कोतवाली पहुंचे, जहां उन्होंने सत्यदेव व उनके पुत्र बबलू के खिलाफ तहरीर दे दी।

पटियाली में भी चे¨कग

पटियाली कस्बे में विद्युत विभाग की टीम ने जेई अब्दुल्ला खान के नेतृत्व में बुधवार को आधा दर्जन स्थानों पर पहुंचकर बिजली चे¨कग की। विद्युत टीम मोहल्ला सहन, मुल्ला टोला, मैन बाजार, कटरा राजा साहब, मुख्य बाजार, अलीगंज रोड आदि जगह गई और चे¨कग की। कई बडे बकायेदारों के कनेक्शन काटकर उनको आगामी 30 तारीख तक विद्युत बिल के बकाया राशि जमा करने को कहा तथा बिजली बिल के बकायादारों की केबिल काट दीं। विद्युत टीम में एसएसओ कालीचरन, आदेश कुमार, वीरेंद्र, रामानंद अन्य विद्युतकर्मी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी