ग्राम पंचायतों पर होगा राजस्व समितियों गठन

जागरण संवाददाता, कासगंज: अब प्रत्येक ग्राम पंचायत पर राजस्व समितियों का गठन किया जाएगा और समितियों क

By Edited By: Publish:Wed, 24 Aug 2016 08:27 PM (IST) Updated:Wed, 24 Aug 2016 08:27 PM (IST)
ग्राम पंचायतों पर होगा राजस्व समितियों गठन

जागरण संवाददाता, कासगंज: अब प्रत्येक ग्राम पंचायत पर राजस्व समितियों का गठन किया जाएगा और समितियों को काम सौंपे जाएंगे। कलक्ट्रेट सभाकक्ष में बुधवार को हुई कार्यशाला में जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों के साथ मंथन कर योजना तैयार की।

जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन ने कहा कि जिले की सभी 423 ग्राम पंचायतों में राजस्व समिति का गठन कराया जाएगा। राजस्व समिति का दायित्व होगा कि गांव के छोटे-छोटे विवादों को मौके पर ही सुलझा कर गांव को विकास के पथ पर अग्रसर कर विवाद रहित बनाएं। राजस्व समिति का अध्यक्ष गांव का प्रधान तथा उपाध्यक्ष, ग्राम पंचायत चुनाव में रहा निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहेगा। आपसी सहमति से समिति में तीन सदस्य और चुने जाएंगे।

एडीएम बालमयंक मिश्र ने कहा कि प्रदेश स्तर पर गठित राजस्व संहिता के अंतर्गत राजस्व समिति का गठन होगा। निष्क्रिय सदस्यों को हटाया भी जा सकता है। अपना अहम छोड़कर एकजुट हों, आपसी विवाद निबटाएं।

chat bot
आपका साथी