ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च

जागरण संवाददाता, कासगंज (एटा) : शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पुलिस सतर्कता बरत रही है। जिला प्रशासन के नि

By Edited By: Publish:Tue, 24 Nov 2015 08:06 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2015 08:06 PM (IST)
ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च

जागरण संवाददाता, कासगंज (एटा) : शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पुलिस सतर्कता बरत रही है। जिला प्रशासन के निर्देश पर जनपद भर में पुलिस अपराधियों पर नजर रखे हुए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी निरंतर फ्लैग मार्च किया जा रहा है।

पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने विशेष निर्देश जारी किए हैं पुलिस अधीक्षक और जिला अधिकारियों को आयोग द्वारा कड़े निर्देश भी दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार ने समस्त थानाध्यक्षों को आदेश जारी किए हैं कि वह संबंधित क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर शांति व्यवस्था बनाए रखें। अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखें इसके अलावा संबंधित क्षेत्र का हलका इंचार्ज अपनी बीट के सिपाही के साथ ग्रामीण क्ष्ेात्रों में निरंतर निगरानी करें और पूर्व के चुनावों के अलावा शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में अपराधियों को पाबंद कर दिया जाए।

एसपी के आदेश पर सहावर, सोरों एवं कासगंज कोतवाली पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर अराजक तत्वों को चेताया, साथ ही कार्रवाई की चेतावनी दी है।

chat bot
आपका साथी