एटा में चिकित्साधिकारी और बंदी सहित 13 कोरोना संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग के 34 वर्षीय चिकित्साधिकारी को इन दिनों कोविड ड्यूटी में लगाया गया था

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 06:26 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 06:26 AM (IST)
एटा में चिकित्साधिकारी और बंदी सहित 13 कोरोना संक्रमित
एटा में चिकित्साधिकारी और बंदी सहित 13 कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता, एटा: जिले में 13 और लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। इनमें स्वास्थ्य विभाग के एक चिकित्साधिकारी और जेल में निरुद्ध एक बंदी भी शामिल है।

स्वास्थ्य विभाग के 34 वर्षीय चिकित्साधिकारी को इन दिनों कोविड ड्यूटी में लगाया गया था। जो लोगों की सैंपलिग, रिपोर्टिंग आदि कार्यों की निगरानी कर रहे थे। संभावना के आधार पर जब उनकी जांच कराई गई तो वह पाजिटिव पाए गए। जिसके बाद वह होम आइसोलेट हो गए हैं। वहीं जेल में निरुद्ध 25 वर्षीय बंदी संक्रमित पाया गया है। जिसे बागवाला स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके अलावा जलेसर में गोलनगर निवासी 33 वर्षीय महिला, नौ, सात और पांच वर्ष की तीन बालिकाएं, शहर के घंटाघर निवासी 38 वर्षीय युवक, बाबूगंज निवासी 24 वर्षीय युवक, सिविल लाइन निवासी 40 वर्षीय महिला, शहर की ही 45 वर्षीय महिला, गांव पिलखतरा निवासी 35 वर्षीय महिला, झकरई निवासी 55 वर्षीय महिला, अवागढ़ के मुहल्ला तिवारियान निवासी 38 वर्षीय युवक भी संक्रमित पाए गए हैं। इन सभी को होम आइसोलेट किया गया है। ब्योरा न देने वाली चिकित्सा इकाइयों को दिए जाएंगे नोटिस:

कोरोना टीकाकरण के लिए शासन ने सभी हेल्थ वर्कर की सूची मांगी है। जिसमें सरकारी के अलावा निजी क्षेत्र के चिकित्सक, कर्मचारी भी शामिल हैं। लेकिन बार-बार मांगने के बावजूद निजी क्षेत्र से इनकी सूची नहीं मिल रही, जिसके चलते शासन को सूचना भेजने में देरी हो रही है।

एसीएमओ डा. आरएन गुप्ता ने बताया कि 44 इकाइयां चिन्हित की गई हैं। जिन्हें बुधवार को नोटिस भेजे जाएंगे। इसके बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी