करंट से साले की मौत जीजा समेत दो झुलसे

जागरण संवाददाता, एटा : मलावन थाना क्षेत्र के ग्राम मधूपुरा में पिछले कई दिनों से वासुदेव के मकान का

By Edited By: Publish:Wed, 01 Jul 2015 06:36 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2015 06:36 PM (IST)
करंट से साले की मौत जीजा समेत दो झुलसे

जागरण संवाददाता, एटा : मलावन थाना क्षेत्र के ग्राम मधूपुरा में पिछले कई दिनों से वासुदेव के मकान का निर्माण हो रहा है। बुधवार को लेंटर डालने के लिए वासुदेव का 14 वर्षीय बेटा अतर सिंह अपने बहनोई कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम असरौली निवासी होरीलाल पुत्र बाबूराम के साथ सुबह करीब 7 बजे सरिया सीधी कर रहा था। मकान के समीप से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के तार से सरिया टच हो गई। सरिया तार से टच होते ही उसमें हाईटेंशन करंट दौड़ गया। करंट से अतर सिंह और उसके बहनोई और पास में ही खड़ा गांव का ही रामकुमार उर्फ राधे पुत्र सोमेंद्र झुलस गए।

हादसा होते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। समीपवर्ती लोगों की मदद से करंट से झुलसे अतर सिंह, होरीलाल और रामकुमार को परिजनों द्वारा जिला अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने अतर सिंह को मृत घोषित कर दिया। करंट से झुलसे होरीलाल और रामकुमार की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। जिला अस्पताल में मौजूद मृतक के परिजनों का कहना था कि मकान के समीप से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को हटवाने के लिए कई बार विभागीय अधिकारियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक शिकायती पत्र दिए जा चुके हैं। बावजूद इसके हाईटेंशन लाइन को मकान से दूर नहीं किया गया। मलावन के थाना प्रभारी रूपकिशोर निगम ने बताया कि हाईटेंशन करंट के शिकार हुए अतर सिंह के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी