बैंक बकाया जमा न होने पर होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, एटा: औद्योगिक आस्थान के भूखंड आवंटियों को हिदायत दी गई है। जिसके तहत बैंक बकाया जमा

By Edited By: Publish:Sat, 30 May 2015 07:36 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2015 07:36 PM (IST)
बैंक बकाया जमा न होने पर होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, एटा: औद्योगिक आस्थान के भूखंड आवंटियों को हिदायत दी गई है। जिसके तहत बैंक बकाया जमा न करने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही गई है।

कलक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला उद्योग बंधु की बैठक हुई। प्रभारी जिलाधिकारी और सीडीओ साहब सिंह ने कहा मिनी औद्योगिक आस्थान जलेसर की आवटी ऊषा देवी पर 299810 बैंक ऋण बकाया है। यहीं के अन्य आवंटी सत्यदेव शर्मा, कैलाश चन्द्र अग्रवाल, मकरध्वज मिश्र, जितेन्द्र दत्त मिश्र, ऋषि कुमार, कौशलेन्द्र सिंह, सौराज सिंह, राकेश कुशवाह, विवेक बंसल, लक्ष्मी देवी, सुशील कुमार के भी बकाया जमा नहीं थे। उन्होंने उपायुक्त उद्योग देशराज गौतम को निर्देश दिए कि आवंटियों को 15 दिन का नोटिस देकर उनके खिलाफ कार्रवाई करें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आवेदन के बाद जिनके विद्युत भार स्वीकृत हो गए हैं, वे जल्द प्रोसेसिंग शुल्क जमा करें। नहीं तो उनके आवेदन निरस्त कर दिए जाएंगे। बैठक में उद्यमियों ने विद्युत आपूर्ति को लेकर आपत्ति जताई। इस पर प्रभारी जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को रोस्टर के अनुसार आपूर्ति के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व राजेन्द्र कुमार के अलावा विद्युत, व्यापार कर आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी