कच्ची शराब पीकर युवक की मौत

जागरण संवाददाता, पटियाली (एटा): कच्ची शराब पीकर सोमवार को पटियाली कस्बे में एक युवक की मौत हो गई। इस

By Edited By: Publish:Mon, 04 May 2015 08:55 PM (IST) Updated:Mon, 04 May 2015 08:55 PM (IST)
कच्ची शराब पीकर युवक की मौत

जागरण संवाददाता, पटियाली (एटा): कच्ची शराब पीकर सोमवार को पटियाली कस्बे में एक युवक की मौत हो गई। इससे पहले युवक की जब हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां उसने दम तोड़ दिया।

पटियाली कस्बे के मुहल्ला चौक निवासी 26 वर्षीय सरवेश पुत्र इतवारी लाल ने दिन में करीब 3 बजे कच्ची शराब पी थी। इसके थोडी देर बाद ही उसके पेट में दर्द होने लगा और हाथ पैर सुन्न हो गए। परिजन उसे इलाज के लिए चिकित्सक के यहां ले गए मगर उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि कच्ची शराब से ही युवक की मौत हुई है मगर यह शराब उसने कहां पी इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। बता दें कि इससे पांच दिन पूर्व मुहल्ला चौक के ही रामसनेही पुत्र सुनहरी लाल ने भी कच्ची शराब पी थी, जिससे उसकी भी मौत हो गई थी। यह घटनायें बताती हैं कि क्षेत्र में कच्ची शराब का अवैध कारोबार चल रहा है। ऐसा नहीं कि अवैध शराब के इस कारोबार की जानकारी पुलिस को नहीं हैं, लेकिन विभाग इस ओर ठोस कदम उठाने से बचता रहता है। इस बीच एसपी कासगंज विनय कुमार यादव ने बताया कि कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। युवक की अवैध शराब से हुई मौत के मामले की छानबीन कराई जाएगी। अवैध शराब का कारोबार नहीं चलने दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी