आदर्श गांवों की होगी हर पखवाड़े समीक्षा

जागरण संवाददाता, एटा: केंद्र सरकार की आदर्श गांव योजना के अंतर्गत होने वाले विकास कार्यो पर जवाबदेही

By Edited By: Publish:Mon, 27 Apr 2015 07:00 PM (IST) Updated:Mon, 27 Apr 2015 07:00 PM (IST)
आदर्श गांवों की होगी हर पखवाड़े समीक्षा

जागरण संवाददाता, एटा: केंद्र सरकार की आदर्श गांव योजना के अंतर्गत होने वाले विकास कार्यो पर जवाबदेही क्षेत्रीय सांसदों की तो होगी ही साथ ही जिला प्रशासन की भी रहेगी। जिला प्रशासन सीधे केंद्र के संपर्क में होगा। इस काम की निगरानी केंद्रीय कमेटी भी करेगी। हर पंदह दिन में वीडीओ कान्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा होगी। सासदों ने इस संबंध में प्रशासन को अवगत करा दिया है।

एटा जनपद और एटा संसदीय क्षेत्र के कुल तीन गांवों का काम एक साथ शुरू हो चुका है। दो दिन पहले केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री राम शंकर कठेरिया ने गोद लिए गए आदर्श गांव पिलखतरा, एटा के सांसद राजवीर सिंह राजू भैया ने पटियाली क्षेत्र के गांव औरंगाबाद और फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत ने अमरौली रतनपुर में समीक्षा की थी। अधिकांश मदों पर काम संतोषजनक पाया गया। अधिकारियों को बता दिया गया है हर पखवाड़े प्रगति रिपोर्ट केंद्र को भेजनी होगी। भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता एडवोकेट का कहना है कि आदर्श गांव के विकास पर भाजपा भी नजर रख रही है। इससे गांव के सभी वर्गो को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पिलखतरा, औरंगाबाद और अमरौली रतनपुर शीघ्र ही सबसे ज्यादा विकसित गांव होंगे। यह योजना सीधे केंद्र के अधीन है।

chat bot
आपका साथी