जल्द बनेगा शहर में ओवर ब्रिज और बाइपास

एटा: शहर में काफी समय से चली आ रही ओवर ब्रिज और बाइपास बनने की मांग पूरी होने की उम्मीद जगी है। सड़क

By Edited By: Publish:Sun, 01 Mar 2015 08:53 PM (IST) Updated:Sun, 01 Mar 2015 08:53 PM (IST)
जल्द बनेगा शहर में ओवर ब्रिज और बाइपास

एटा: शहर में काफी समय से चली आ रही ओवर ब्रिज और बाइपास बनने की मांग पूरी होने की उम्मीद जगी है। सड़क परिवहन मंत्रालय ने शहर वासियों की मांग पर गौर फरमाया है। मंत्रालय ने जिले की फाइल को अग्रिम कार्रवाई को प्रेषित किया है। गौरतलब है कि शहर में ओवर ब्रिज और बाईपास निर्माण की मांग कई बार की जा चुकी है। इसके लिए 23 जनवरी को पालिकाध्यक्ष राकेश गांधी ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को पत्र प्रेषित किया था। इस पर कार्रवाई करते हुए मंत्रालय ने संबंधित अधिकारी को फाइल भेजी है। मंत्रालय के निजी सचिव वैभव डांगे ने पालिकाध्यक्ष राकेश गांधी को भेजे पत्र में कहा है कि जल्द ही बाईपास और ओवरब्रिज निर्माण की प्रक्रिया के लिए संबंधित अधिकारी को पत्र प्रेषित किया है। पालिकाध्यक्ष राकेश गांधी का कहना है कि शहर के विकास को सारे प्रयास किए जा रहे हैं। बाईपास और ओवरब्रिज का निर्माण होने से शहर की यातायात व्यवस्था सुधरेगी।

chat bot
आपका साथी