उद्यमियों की समस्याओं पर मंथन

जागरण संवाददाता, एटा: कलक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमियों की समस्याओं पर

By Edited By: Publish:Sat, 31 Jan 2015 08:01 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jan 2015 08:01 PM (IST)
उद्यमियों की समस्याओं पर मंथन

जागरण संवाददाता, एटा: कलक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमियों की समस्याओं पर अधिकारियों ने मंथन किया।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेंद्र कुमार ने कहा, आवंटित भूखंडों के मामलों को गंभीरता से लेते हुए निस्तारित करें, कोई समस्या है तो उन्हें जानकारी दें। उद्यमियों ने औद्योगिक आस्थान में जल निकासी और प्रदूषण की समस्या का मुद्दा उठाया। एडीएम ने बताया, जांच करा ली गई है, जल्द कार्रवाई की जाएगी।

एडीएम ने कहा, औद्योगिक आस्थान में जिन आवंटित भूखंडों पर उद्योग स्थापना नहीं हुई है या ठीक से कार्य नहीं कर रहे हैं, उन्हें नोटिस देकर आवंटन निरस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि जलेसर में ऐसे मामले काफी हैं। उपायुक्त उद्योग देशराज गौतम को निर्देश दिए कि एसडीएम और सीओ के साथ मिलकर कार्रवाई करें। बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की प्रगति और अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। बैठक में विद्युत, व्यापार कर, खादी ग्रामोद्योग, अग्नि शमन, लीड बैंक आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी