वेतन सूची से आई शिक्षकों के चेहरों पर रौनक

जागरण संवाददाता, एटा: जुलाई माह से अपने वेतन की वाट जोह रहे शिक्षामित्रों से समायोजित हुए सहायक अध्य

By Edited By: Publish:Thu, 29 Jan 2015 06:15 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jan 2015 06:15 PM (IST)
वेतन सूची से आई शिक्षकों के चेहरों पर रौनक

जागरण संवाददाता, एटा: जुलाई माह से अपने वेतन की वाट जोह रहे शिक्षामित्रों से समायोजित हुए सहायक अध्यापकों के चेहरे विभाग द्वारा जारी वेतन एरियर सूची के बाद खिल उठे है। प्रारंभिक तौर पर 224 शिक्षकों की जारी सूची देखकर अन्य शिक्षकों को भी आस बंध गई है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशों के तहत जारी हुई वेतन सूची में फिलहाल शीतलपुर ब्लाक के 21, सकीट ब्लाक के 34, मारहरा ब्लाक के 9, निधौली ब्लाक के 15, जैथरा ब्लाक के 32, अलीगंज ब्लाक के 35, जलेसर ब्लाक के 32 और अवागढ़ ब्लाक के 46 शिक्षामित्र से बने सहायक अध्यापक शामिल है। वहीं शेष शिक्षकों की सूची भी जल्द ही जारी होगी।

प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की आगरा रोड स्थित शिविर कार्यालय पर हुई बैठक में वेतन प्रकिया प्रारंभ होने पर खुशी का इजहार किया गया। यहां सूची में सम्मलित होने से वंचित रहे शिक्षकों का वेतन जल्द से जल्द निकलवाने की रूपरेखा बनाई गई।

बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय उपाध्यक्ष सुशील कुमार तिवारी ने की। इस अवसर पर संरक्षक राजेश गुप्ता, जिलाध्यक्ष मनोज यादव, हरिओम प्रजापति, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मु. इशाक, संयुक्त मंत्री पंकज गोस्वामी, ओमेंद्र कुशवाह, अनीता शाक्य, सुनील चौहान, राजेश यादव, प्रदीप राणा, संतोष यादव, जाकिर, भूपेंद्र यादव, गोपेश कुमार, किशन शाक्य, खेंवेद्र कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी