जिला विभाजन प्रकरण पर सुनवाई आज

जागरण संवाददाता, एटा/कासगंज: जिला एकीकरण के लिए गुरुवार को एटा बार की ओर से हाईकोर्ट में त्वरित सुनव

By Edited By: Publish:Thu, 27 Nov 2014 11:40 PM (IST) Updated:Thu, 27 Nov 2014 11:40 PM (IST)
जिला विभाजन प्रकरण पर सुनवाई आज

जागरण संवाददाता, एटा/कासगंज: जिला एकीकरण के लिए गुरुवार को एटा बार की ओर से हाईकोर्ट में त्वरित सुनवाई अर्जी पेश हुई। जिस पर शुक्रवार को मुख्य न्यायाधीश की पीठ द्वारा प्रकरण की सुनवाई होगी। कासगंज प्रशासन की ओर से एसडीएम सहावर व बार की ओर से अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल भी इलाहाबाद रवाना हो गया है।

जिला एकीकरण के प्रयासों के चलते मंगलवार को हाईकोर्ट में कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन की ओर से तत्काल सुनवाई हेतु अर्जी प्रस्तुत हुई। गुरुवार को अर्जी पर हुई सुनवाई में मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने प्रकरण को शुक्रवार के लिए लिस्ट करा दिया। हाईकोर्ट में कलक्ट्रेट बार द्वारा पिछली सुनवाई में प्रशासन पर प्रगति आख्या में गलत तथ्य प्रस्तुत करने के आरोप लगाए गए थे। जिस पर जबाव देने के लिए कासगंज के जिला प्रशासन ने सहावर के उपजिलाधिकारी सीबी सिंह को हाईकोर्ट भेजा है। जो उच्च न्यायालय में कासगंज में हुए विकास कार्यो की प्रगति आख्या प्रस्तुत करेंगे। हाईकोर्ट में पैरवी के लिए गए कलक्ट्रेट बार के महासचिव सुनील यादव ने बताया है कि विकास कार्याें की प्रगति आख्या में गलत तथ्यों प्रस्तुत होने पर उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। अदालत से गलत बयानी करने पर कार्रवाई की मांग भी की जाएगी। वहीं कासगंज बार का प्रतिनिधिमंडल भी पैरवी के लिए रवाना हो गया है।

chat bot
आपका साथी