यात्री से नकदी व मोबाइल लूटा

जागरण संवाददाता, एटा : दिल्ली से मंगलवार की रात रोडवेज बस में सवार होकर आ रहे मलावन के यात्री से जहर

By Edited By: Publish:Wed, 22 Oct 2014 06:24 PM (IST) Updated:Wed, 22 Oct 2014 06:24 PM (IST)
यात्री से नकदी व मोबाइल लूटा

जागरण संवाददाता, एटा : दिल्ली से मंगलवार की रात रोडवेज बस में सवार होकर आ रहे मलावन के यात्री से जहरखुरानों ने नकदी व मोबाइल लूट लिया। संबंधित बस का परिचालक अचेत अवस्था में यात्री को सड़क किनारे छोड़कर चला गया। उसे उपचार के लिए परिजनों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मलावन क्षेत्र के गांव तुर्कीपुरा निवासी देवपाल पुत्र डोरीलाल दिल्ली में टैक्सी चलाता है। दीपावली पर्व परिजनों के बीच मनाने के लिए वह मंगलवार की रात रोडवेज बस में सवार हो गया। रास्ते में सीट पर बैठे दो जहरखुरानों ने नशीला पानी पिलाकर देवपाल को अचेत कर दिया। मौका लगते ही जहरखुरान देवपाल की जेब में रखे 10 हजार रुपये तथा मोबाइल फोन कब्जे में कर चंपत हो गए।

बुधवार को प्रात: करीब 8 बजे राहगीरों ने देवपाल को सड़क किनारे मलावन कस्बा के समीप अचेत पड़ा देखा तो इसकी सूचना परिजनों को दी। दिल्ली से आ रहे देवपाल के जहरखुरानी का शिकार होने की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। उन्होंने अचेत देवपाल को जिला अस्पताल के आपात कक्ष में भर्ती करा दिया। अपरान्ह बाद होश आने पर परिजन उसे घर ले गए।

chat bot
आपका साथी