मकान को लेकर चले लाठी-डंडे, छह घायल

By Edited By: Publish:Sun, 31 Aug 2014 07:59 PM (IST) Updated:Sun, 31 Aug 2014 07:59 PM (IST)
मकान को लेकर चले लाठी-डंडे, छह घायल

जागरण संवाददाता, एटा: मारहरा क्षेत्र में मकान पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडों से छह लोग घायल हो गए। इसके अलावा अलग-अलग स्थानों पर हुई संघर्ष की घटनाओं में महिला समेत तीन जख्मी हुए हैं।

हमले की पहली घटना ग्राम लालपुर देहा माफी में रविवार दोपहर की है। गांव के निवासी सावित्री की बेटी रिंकी ने गांव के मकान को एक सप्ताह पूर्व सुरेन्द्र पुत्र तिलक सिंह को 90 हजार रुपये में बेच दिया था। इस मकान पर गांव के ही प्रेमपाल पुत्र फूल सिंह का कब्जा था। उसका कहना था कि यह मकान उसने 70 हजार में खरीदा है। रिंकी ने पुलिस से मकान पर सुरेन्द्र को कब्जा दिलाने की गुहार की थी। रविवार को पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद प्रेमपाल के सामान को बाहर फिकवा दिया। पुलिस के गांव के निकलते ही दोनों पक्षों में संघर्ष हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दोनों ओर से हवाई फायरिंग भी की गई, लेकिन पुलिस ने फायरिंग से इंकार किया है। दुतरफा हमले में घायल सुरेन्द्र, उसके पुत्र रवेन्द्र, शीलेन्द्र, बेटी अनुपम तथा दूसरे पक्ष के प्रेमपाल और उसकी पत्‍‌नी सर्वेश को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर पर भर्ती कराया गया। एसओ मारहरा रामसिया मोर्य ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी गई है।

वहीं कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत नगला धनी में रतन सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह ने अपने तीन अन्य साथियों की मदद से धारदार हथियारों से हमला कर गांव के ही दिवाकर पुत्र रहीशपाल को घायल कर दिया। हमले की रिपोर्ट घायल दिवाकर ने रतन सिंह समेत चार के खिलाफ दर्ज कराई है। बागवाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कीलरमऊ निवासी एक महिला ने गांव के ही हरिशचन्द्र पुत्र वेदराम पर मारपीट करने तथा छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए अभियोग दर्ज कराया है। कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत मुहल्ला लालपुर निवासी राजीव पुत्र मोतीलाल को रिजोर क्षेत्र के ग्राम सई निवासी कुंवरपाल आदि ने मारपीट कर घायल कर दिया। हमले की रिपोर्ट घायल राजीव ने कुंवरपाल समेत तीन लोगों के खिलाफ दर्ज कराई है।

chat bot
आपका साथी