गृहक्लेश से क्षुब्ध युवक ने की आत्महत्या

By Edited By: Publish:Sun, 31 Aug 2014 06:14 PM (IST) Updated:Sun, 31 Aug 2014 06:14 PM (IST)
गृहक्लेश से क्षुब्ध युवक ने की आत्महत्या

जागरण संवाददाता, अलीगंज (एटा) : रविवार को थाना क्षेत्र में गृहक्लेश से क्षुब्ध एक युवक फांसी पर झूल गया। परिजनों ने युवक का शव फांसी पर लटका देखा तो उनमें कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को बगैर सूचना दिए मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

खुदकुशी की घटना गांव मुहम्मदनगर बझेड़ा में रविवार को प्रात: करीब 10 बजे की है। गांव का निवासी 35 वर्षीय रामभजन मजदूरी कर परिवार की गुजर बसर कर रहा था। आर्थिक तंगी से जूझ रहे रामभजन का परिजनों से विवाद हो गया। आवेश में आए रामभजन ने मकान के कमरे में रस्सी का फंदा डालकर खुदकुशी कर ली। जब परिजनों ने रामभजन का शव फांसी पर लटका देखा तो उनमें कोहराम मच गया।

मामले की जानकारी मिलते ही समीपवर्ती ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने फांसी पर झूल रहे रामभजन के शव को नीचे उतरवाया और उसका अंतिम संस्कार कर दिया। अलीगंज के थाना प्रभारी इन्द्रेश कुमार भदौरिया ने बताया कि संबंधित मामले की कोई सूचना मृतक के परिजनों द्वारा पुलिस को नहीं दी गई है।

chat bot
आपका साथी