चिकित्सालय में अचेत अधेड़ ने तोड़ा दम

By Edited By: Publish:Tue, 29 Jul 2014 06:26 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jul 2014 06:26 PM (IST)
चिकित्सालय में अचेत अधेड़ ने तोड़ा दम

जागरण संवाददाता, एटा-कासगंज: कासगंज जिला चिकित्सालय में एक अज्ञात अधेड़ ने दम तोड़ दिया। उसको अचेत अवस्था में कोई अस्पताल के गेट पर फेंक गया था।

मंगलवार की प्रात: एक अज्ञात अधेड़ जिला चिकित्सालय में पड़ा हुआ था। चिकित्सा कर्मियों ने जब अचेत अवस्था में इसे देखा तो उसे उपचार के लिए भर्ती कर लिया और उसका उपचार किया। लेकिन उपचार के बाद भी उसकी हालत नहीं सुधरी। कुछ ही देर बाद अधेड़ ने दम तोड़ दिया। चिकित्सा कर्मियों ने सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने अधेड़ के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास किए। काफी प्रयास के बाद भी उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। तो पुलिस ने पंचायतनामा की कार्रवाई पूर्ण की और अंत:परीक्षण के लिए एटा भेज दिया।

पूछताछ के दौरान आस पास के लोगों ने बताया कि अधेड़ आएदिन इसी इलाके में घूमता रहता था। कभी उसका किसी व्यक्ति से कोई परिचय नहीं हो सका था। कोतवाली प्रभारी विजय बहादुर ने बताया कि अधेड़ को देखकर प्रतीत होता था कि वह शायद स्मैक आदि का आदी था। बीमारी के चलते उसकी मौत हो गई है।

chat bot
आपका साथी