मारपीट कर लूट का आरोप

By Edited By: Publish:Sat, 02 Mar 2013 08:09 PM (IST) Updated:Sat, 02 Mar 2013 08:09 PM (IST)
मारपीट कर लूट का आरोप

कासगंज: थाना सिकंदरपुर वैश्य के इलाके में दिन दहाड़े ग्राम म्युनी निवासी रमाकांत मिश्र पुत्र वृषकेतु मिश्र ने आरोप लगाया है कि 25 फरवरी को वह अपनी दुकान पर बैठा था तभी गांव के ही वीरेन्द्र पुत्र चोखेलाल, भरत लाल पुत्र हकीम, अनुज पुत्र रामजी तथा ग्राम बगवास निवासी उजागर पुत्र जगदीश ने उसके साथ मारपीट कर नगदी, आभूषण आदि सामान लूट ली। थाना पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध 6 दिन बीत जाने पर भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की। घटना के शिकार हुए पीड़ित दुकानदार ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर कार्रवाई की गुहार की है। उक्त संदर्भ में सिकंदरपुर वैश्य के थानाध्यक्ष राजवीर सिंह ने बताया कि उक्त तरह की कोई घटना नहीं हुई है। रमाकांत ने किसी पेशबंदी की गरज से झूठा प्रार्थना पत्र कप्तान साहब को दिया होगा उन्होंने कोई तहरीर थाने पर नहीं दी है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी