कोरोना के 10 नए मामले, एक की मौत

अधिकांश को होम आइसोलेट कराया गया है मरीजों में दो मिष्ठान विक्रेता भी शामिल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Nov 2020 06:59 AM (IST) Updated:Thu, 12 Nov 2020 06:59 AM (IST)
कोरोना के 10 नए मामले, एक की मौत
कोरोना के 10 नए मामले, एक की मौत

जागरण संवाददाता, एटा: कोरोना संक्रमण के दस नए मामले सामने आए हैं। इनमें से एक वृद्ध की मौत हो गई। संक्रमित लोगों में से अधिकांश को होम आइसोलेट कराया गया है। मरीजों में दो मिष्ठान विक्रेता भी शामिल हैं। जिनकी जांच स्वास्थ्य विभाग ने लक्षित वर्ग में कराई थी।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर कराई गई जांच में शहर के महाराणा प्रताप नगर निवासी 32 वर्षीय युवती, जेल कालोनी निवासी 42 वर्षीय महिला, अवागढ़ हाउस निवासी 35 वर्षीय युवक के अलावा मारहरा क्षेत्र के गांव सीया निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति, अलीगंज में 24 और 22 वर्षीय मिष्ठान विक्रेता और गांव नगरिया निवासी 65 वर्षीय वृद्ध, जैथरा में नेहरू नगर निवासी 26 वर्षीय युवक और गांधी नगर निवासी 27 वर्षीय युवक संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से नगरिया निवासी वृद्ध को समस्या होने पर बागवाला स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य सभी को होम आइसोलेट किया गया है। उधर, शीतलपुर ब्लाक के गांव रामगढ़ी निवासी 60 वर्षीय वृद्ध की तबीयत खराब होने पर स्वजन इलाज के लिए सैफई मेडिकल कालेज ले गए थे। जहां उनकी मंगलवार को जांच कराई गई, जिसमें वह कोरोना पाजिटिव पाए गए थे। कुछ समय बाद वहीं इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जिसके बाद कोविड प्रोटोकाल के अंतर्गत शव को यहां भेजा गया। जिसका अंतिम संस्कार गांव में मेडिकल टीम की देखरेख में कराया गया। बाक्स--

कोरोना संक्रमण में न बरती जाए लापरवाही

फोटो-11ईटीएच07 जागरण संवाददाता, एटा: कोविड-19 को लेकर समीक्षा बैठक कलक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम में आयोजित की गई। जिसमें डीएम ने समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

डीएम सुखलाल भारती ने कहा कि बागवाला स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों से कंट्रोल रूम के माध्यम से वार्ता कर खानपान, स्वास्थ्य, अस्पताल परिसर में साफ-सफाई के बारे में जानकारी की जाए। उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं में यदि कहीं कोई समस्या है तो उसको संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई की जाए। कोविड मरीज मिलने के बाद कॉंटेक्ट ट्रेसिग में सुधार किया जाए। आरटीपीसीआर टेस्टिग अधिक से अधिक होनी चाहिए। देखा जाए कि होम आइसोलेट मरीज हर हाल में स्वास्थ्य विभाग के होम आइसोलेशन एप का प्रयोग करें। संक्रमण से बचाव को ²ष्टिगत रखते हुए सर्विलांस टीम घर-घर जाकर लोगों को नियमित रूप से मास्क पहनने एवं शारीरिक दूरी का पालन करने को जागरूक करें। संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं, ऐसे में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। सीएमओ डा. अरविद कुमार गर्ग, एसीएमओ बीडी भिरौरिया, डिप्टी सीएमओ एससी नागर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी