एटा में डीएलएड परीक्षा को 10 केंद्रों की मंजूरी

प्रशासन ने 14 केंद्रों का भेजा था प्रस्ताव इस बार भी सभी राजकीय व सहायता प्राप्त स्कूलों को प्राथमिकता

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Sep 2021 05:17 AM (IST) Updated:Thu, 09 Sep 2021 05:17 AM (IST)
एटा में डीएलएड परीक्षा को 10 केंद्रों की मंजूरी
एटा में डीएलएड परीक्षा को 10 केंद्रों की मंजूरी

जासं, एटा: काफी समय से परीक्षाओं को लेकर परेशान चल रहे डीएलएड प्रशिक्षुओं को फिलहाल राहत मिली है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा अलग-अलग सेमेस्टर की परीक्षाएं कराने का कार्यक्रम घोषित किए जाने के बाद परीक्षा की तैयारी तेज कर दी गई है। उधर माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा भेजे गए 14 केंद्रों के प्रस्ताव के सापेक्ष 10 केंद्रों को मंजूरी दी गई है।

यहां बता दें कि डीएलएड 2019-20 के अलावा पूर्व सेमेस्टर की कई परीक्षाएं कोरोना संक्रमण के कारण पहले से ही पिछड़ी हुई है। पिछले साल कराई गई परीक्षाओं के बाद अब परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने अवशेष परीक्षाओं को कराने के लिए कार्यक्रम जारी किया है। इस बार अलग-अलग सेमेस्टर की परीक्षाएं लगातार 12 से शुरू होकर 17 सितंबर तक चलेंगी। पिछले सप्ताह परीक्षा कराए जाने के लिए केंद्रों का प्रस्ताव मांगा गया था। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 4650 परीक्षार्थियों के लिए 14 परीक्षा केंद्रों का प्रस्ताव भेजा। इस बार भी सीमित केंद्रों का ध्यान रखते हुए अब 10 परीक्षा केंद्रों को हरी झंडी दी गई है। भेजे गए प्रस्ताव से चार केंद्र हटा दिए गए हैं। इस बार भी नकलविहीन परीक्षा के ²ष्टिगत राजकीय तथा सहायता प्राप्त स्कूलों को भी केंद्र बनाने में प्राथमिकता दी गई है। खास बात यह है कि केंद्र तय होते ही सभी केंद्र व्यवस्थापकों को तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक मिथिलेश कुमार ने बताया है कि जल्द ही सभी केंद्र प्रभारियों तथा पर्यवेक्षकों की बैठक होगी, जिसमें परीक्षा को लेकर अंतिम रणनीति बनाई जाएगी। रहेंगे पर्यवेक्षक तथा स्वास्थ्य टीम

------

डीएलएड परीक्षा के ²ष्टिगत सभी निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर माध्यमिक शिक्षा विभाग में एक-एक पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिया है। वहीं दूसरा पर्यवेक्षक प्रशासन द्वारा भी नियुक्त किया जाएगा। इस बार भी प्रत्येक केंद्र पर मेडिकल हेल्प डेस्क स्थापित की जाएगी, जहां स्वास्थ्य कर्मचारी नियुक्त रहेंगे। यह बनाए परीक्षा केंद्र

-----

राजकीय इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, श्रीगांधी स्मारक इंटर कालेज, अविनाशी सहाय आर्य इंटर कालेज, पि्रंट्स ग‌र्ल्स इंटर कालेज, महारानी लक्ष्मीबाई बालिका इंटर कालेज, वाष्र्णेय इंटर कालेज, क्रिश्चियन एग्रीकल्चर इंटर कालेज, रोहन लाल चतुर्वेदी सर्वोदय इंटर कालेज तथा आदर्श इंटर कालेज उमेदपुर।

chat bot
आपका साथी