नदी से सिल्ट निकालने का कार्य ठप

देवरिया में नदी की सिल्ट निकालने का का कार्य ठप हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Jul 2020 10:28 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jul 2020 10:28 PM (IST)
नदी से सिल्ट निकालने का कार्य ठप
नदी से सिल्ट निकालने का कार्य ठप

देवरिया: बरहज में नदी पार के मऊ जनपद के गांव विदटोलिया को कटान से बचाने के लिए सरयू बैराज यांत्रिक अनुरक्षण खंड वाराणसी डिवीजन का ड्रेजिग कार्य जलस्तर बढ़ने से रोक दिया गया है।

सरयू नदी की दाहिने तरफ की धारा को मोड़ ढाई किमी दूर मेहियवा और पैना गांव के सामने मिलना है। नदी की धारा मोड़ कटान का प्रभाव खत्म करना है। अधिक जलस्तर से ड्रेजिग मशीन के क्षतिग्रस्त होने की आशंका के कारण पानी के अंदर से बालू निकालने का कार्य रोक दिया गया है। बुधवार को जलमंत्री डां महेंद्र सिंह ने ड्रोन से धारा मोड़ने के कार्य को देखा था।

chat bot
आपका साथी