शोदहों पर चला स्पेशल एसओजी का डंडा

देवरिया : पुलिस अधीक्षक राजीव मल्होत्रा के निर्देश पर महिला सुरक्षा मुहिम की शुरुआत की गई

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Sep 2017 05:16 PM (IST) Updated:Tue, 05 Sep 2017 05:16 PM (IST)
शोदहों पर चला स्पेशल एसओजी का डंडा
शोदहों पर चला स्पेशल एसओजी का डंडा

देवरिया : पुलिस अधीक्षक राजीव मल्होत्रा के निर्देश पर महिला सुरक्षा मुहिम की शुरुआत की गई है और जगह-जगह विद्यालयों में छात्राओं की शिकायतों के लिए शिकायत पेटिका लगाई गई है। अब छात्राएं भी अपनी समस्याओं को उन शिकायत पेटिका में डालने लगी है और शिकायतों को लेकर पुलिस भी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। मंगलवार को बरहज में अभियान चलाया गया और कार्रवाई की गई, जिसके चलते विद्यालय के समीप खड़े शोहदों में हड़कंप मचा रहा। दर्जनभर पकड़े गए शोहदों को हिदायत देकर पुलिस ने छोड़ दिया।

बरहज नगर स्थित एक इंटर कालेज की छात्राओं ने स्कूल आते-जाते समय शोहदों द्वारा अश्लील शब्द बोलने की शिकायत की तो पुलिस अधीक्षक राजीव मल्होत्रा ने उसे गंभीरता से ले लिया। साथ ही इसके लिए स्पेशल एसओजी को जिम्मेदारी सौंप दी। मंगलवार की सुबह ही स्पेशल एसओजी प्रभारी प्रदीप शर्मा अपनी टीम के साथ इंटर कालेज गेट पर पहुंच गए और शोहदों पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी। पुलिस का जब डंडा चला तो शोहदे भागने लगे। पुलिस टीम ने दौड़ाकर दर्जनभर शोहदों को पकड़ लिया और उनसे पूछताछ करने के बाद उनका नाम व मोबाइल नंबर भी अपनी डायरी में अंकित किया। इसके बाद उन्हें छोड़ दिया। स्पेशल एसओजी प्रभारी ने कहा कि यह कार्रवाई आगे भी चलती रहेगी।

chat bot
आपका साथी