एक क्लिक से इसरो की वेबसाइट पर दिखेंगे मनरेगा ग्राम

देवरिया की 32 मनरेगा ग्राम पंचायतें का डाटा इसरो की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 11:27 PM (IST) Updated:Thu, 20 Feb 2020 11:27 PM (IST)
एक क्लिक से इसरो की वेबसाइट पर दिखेंगे मनरेगा ग्राम
एक क्लिक से इसरो की वेबसाइट पर दिखेंगे मनरेगा ग्राम

देवरिया : एक क्लिक पर अब गूगल मैप की जरिये इसरो की वेबसाइट पर मनरेगा ग्राम दिखेंगे। जिले में 32 मनरेगा ग्राम चयनित किए गए हैं। इनमें होने वाले कार्यों को चिह्नित कर इसरो की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। अब देश में कहीं से भी एक क्लिक पर गांव में हुए विकास कार्य को देखा जा सकेगा। ग्राम पंचायतों को आजीविका के साथ ही हर सुख-सुविधा से लैस किया जाएगा। ग्राम पंचायतों को संतृप्त करने के लिए तीन साल में 1633 परियोजनाओं पर 29.25 करोड़ की धनराशि खर्च होगी। कार्ययोजना वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। इन सुविधाओं से लैस होंगे गांव

गांव में सड़क, नाली, बकरी आश्रय, पशु पालन, खेल मैदान, पार्क, पौधारोपण, विद्यालयों में रेन वाटर हार्वेंस्टिग सिस्टम, आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, विद्युतीकरण, परिवहन सेवा, आजीविका, शौचालय, आवास समेत 1633 परियोजनाएं चिह्नित की गईं हैं। यह गांव हुए हैं चयनित

योजना में बैतालपुर के अधरंगी, गुडरी, बनकटा के इंगुरी सराय, नोनार कपरदार, बरहज के लक्ष्मीपुर, समोगर, भागलपुर के चकरा बोधा, बभनौली खत्री, भलुअनी के पडरी मिश्र, मरकड़ा, भटनी के भटनी खास, साहोपार, भाटपाररानी के बड़का गांव, जगउर, देवरिया के पकड़ी खास, पिडरा, देसही देवरिया जंगल बेलवा, पौहारी छापर, गौरीबाजार के कालावन, भटौली बुजुर्ग, लार के अजना, बभनौली पांडेय, पथरदेवा के सेमरी, सकतुआ बुजुर्ग, रामपुर कारखाना के बेलवा, विशुनपुर कलां रुद्रपुर के नीबा मठिया, कोरवां, सलेमपुर के तिलौली, सिसवां पांडेय, तरकुलवा के अहिरौली व पहाड़पुर गांव को शामिल किया गया है। मनरेगा ग्राम पंचायत का विकास कार्य समग्र ग्राम की तर्ज पर होगा। इन गांवों को सभी योजनाओं से संतृप्त किया जाएगा। कार्यों को चिह्नित कर गूगल मैप तैयार कर इसरो की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

गजेंद्र कुमार तिवारी,

उपायुक्त, श्रम रोजगार

--------------------

chat bot
आपका साथी