सीतापुर के शिक्षक के नाम पर कर रहा था नौकरी, बर्खास्त

सीतापुर जनपद के खैराबाद विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय मुबारकपुर के प्रधानाध्यापक अनुराग कुमार मिश्र पुत्र सर्वेश कुमार मिश्र आयकर रिटर्न दाखिल कर रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 12:46 AM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 12:46 AM (IST)
सीतापुर के शिक्षक के नाम पर कर रहा था नौकरी, बर्खास्त
सीतापुर के शिक्षक के नाम पर कर रहा था नौकरी, बर्खास्त

देवरिया: सीतापुर में तैनात प्राथमिक शिक्षक के शैक्षिक अभिलेखों का दुरुपयोग कर देवरिया में नौकरी कर रहा फर्जी शिक्षक को बीएसए ने बर्खास्त कर दिया। खंड शिक्षा अधिकारी सलेमपुर को मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है। इसकी रिपोर्ट बीएसए ने एसटीएफ लखनऊ को भेज दी है।

सीतापुर जनपद के खैराबाद विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय मुबारकपुर के प्रधानाध्यापक अनुराग कुमार मिश्र पुत्र सर्वेश कुमार मिश्र आयकर रिटर्न दाखिल कर रहे थे। सीतापुर के आवास विकास कालोनी निवासी अनुराग को पता चला कि वेतन 26 एएस में उनके ही पैन कार्ड नंबर पर एक अन्य व्यक्ति अनुराग कुमार मिश्र सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरठा बाबू, विकास खंड सलेमपुर, देवरिया का वेतन आहरित हो रहा है। फर्जी व कूटरचित तरीके से बेसिक शिक्षा विभाग देवरिया में कार्य कर रहा है। उन्होंने एसटीएफ व बीएसए देवरिया को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की। बीएसए संतोष कुमार राय ने जब प्रकरण की जांच कराई तो पता चला कि सीतापुर के अनुराग कुमार मिश्र और देवरिया में कार्यरत व्यक्ति का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि व अभिलेख समान हैं। बीएसए ने नोटिस जारी कर जब जवाब मांगा तो फर्जी शिक्षक फरार हो गया। उसने कोई जवाब नहीं दिया। बीएसए ने सीतापुर के अनुराग के अभिलेखों का दुरुपयोग कर फर्जी व कूटरचित तरीके से तथ्यों का गोपन कर साजिश के तहत सहायक अध्यापक की नौकरी हथियाने की पुष्टि होने पर कार्रवाई की।

बीएसए संतोष कुमार राय ने बताया कि फर्जी शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी सलेमपुर को मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है। इसकी सूचना एसटीएफ लखनऊ के अपर पुलिस अधीक्षक को भी दी गई है।

chat bot
आपका साथी