पुल पर बनाई दीवार, बाद में करेंगे मरम्मत

रामजानकी मार्ग पर कपरवार स्थित उग्रसेन सिंह सेतु में होल होने से दो दिन से भारी वाहनों का आवागमन ठप है। सेतु निगम व लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं ने मौके पर पहुंच कर क्षतिग्रस्त स्थल दीवार खड़ा कराया और बाद में मरम्मत कर करने का आश्वासन देकर चले गए। पुल पर दीवार हादसे की वजह बन रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Mar 2019 08:00 AM (IST) Updated:Thu, 21 Mar 2019 08:00 AM (IST)
पुल पर बनाई दीवार, बाद में करेंगे मरम्मत
पुल पर बनाई दीवार, बाद में करेंगे मरम्मत

देवरिया: रामजानकी मार्ग पर कपरवार स्थित उग्रसेन सिंह सेतु में होल होने से दो दिन से भारी वाहनों का आवागमन ठप है। सेतु निगम व लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं ने मौके पर पहुंच कर क्षतिग्रस्त स्थल दीवार खड़ा कराया और बाद में मरम्मत कर करने का आश्वासन देकर चले गए। पुल पर दीवार हादसे की वजह बन रही है।

पुल पर वाहनों का आवागमन ठप होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। देवरिया व देाहरीघाट डिपो की बसों का सफर कपरवार तक पहुंच कर थम गया है। निजी वाहन भी न चलने से क्षेत्रीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता डीके चौधरी ने बताया कि तत्काल मरम्मत कार्य शुरू करना संभव नहीं है। शीघ्र ही मरम्मत का कार्य शुरू हो जाएगा। इसमें दो माह का समय लग सकता है।

--------------------------

रुद्रपुर के रास्ते चलेंगी रोडवेज बसें

पुल पर आवागमन ठप होने के बाद रोडवेज ने बसों का रास्ता बदलने का निर्णय लिया है। सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी आरवी विश्वकर्मा ने बताया कि जब तक पुल पर आवागमन शुरू नहीं होता है तब तक बसें देवरिया से बरहज होकर रुद्रपुर के रास्ते दोहरीघाट जाएंगी।

--------------------------

दीवार से टकराई बाइक, तीन घायल

पुल पर बनी दीवार से मंगलवार की देर रात बड़हलगंज से आ रही एक बाइक टकरा गई, जिससे बाइक सवार गौरा निवासी छट्ठू 30 पुत्र हरिश्चंद्र, उनकी पत्नी ममता 26 व गोलू 18 पुत्र राकेश घायल हो गए।

chat bot
आपका साथी