आग से 15 बीघा गेहूं की फसल राख

ग्राम गोपवापर में गुरुवार की सुबह करीब 8.30 बजे विद्युत तारों के आपस मे टकराने से निकली चिगारी से खेतों में आग भड़क गई। देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई। करीब 15 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। लोगों की सूचना के बाद भी दमकल की गाड़ी नहीं पहुंची तो पता चला दमकल वाहन सलेमपुर में है। लोगों ने अरहर से पीट आग पर किसी प्रकार आग पर काबू पाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Apr 2019 11:25 PM (IST) Updated:Thu, 04 Apr 2019 11:25 PM (IST)
आग से 15 बीघा गेहूं की फसल राख
आग से 15 बीघा गेहूं की फसल राख

देवरिया : ग्राम गोपवापर में गुरुवार की सुबह करीब 8.30 बजे विद्युत तारों के आपस मे टकराने से निकली चिगारी से खेतों में आग भड़क गई। देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई। करीब 15 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। लोगों की सूचना के बाद भी दमकल की गाड़ी नहीं पहुंची तो पता चला दमकल वाहन सलेमपुर में है। लोगों ने अरहर से पीट आग पर किसी प्रकार आग पर काबू पाया।

गोपवपार में विद्युत तारों की निकली चिगारी से लगी आग से किसानों के घर जाने को तैयार गेहूं की फसल खेतों में ही राख हो गई। आग से ओमकार मल्ल का 24, शंकर मिश्र का 24 कठ्ठा गुड्डू मल्ल, बेचू गोंड़, श्रीनिवास मल्ल का डेढ़-डेढ़ बीघा, बिट्टू तिवारी, रामाश्रय गुप्ता, कुंडली भगत, अशोक मिश्र, विमल मिश्र का करीब एक एक बीघा, नक्षत्र का दस कठ्ठा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। सूचना के बाद भी दमकल वाहन नहीं पहुंचा। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यह तो संयोग ही रहा कि तेज हवा नहीं बह रही थी वरना नुकसान ज्यादा हो सकता था। एसडीएम विनीत कुमार सिंह ने बताया कि लेखपालों को मौके पर भेजा गया है। क्षति का आंकलन कर शासन के नियमानुसार सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी