आनलाइन ठगी के शिकार 16 पीड़ितों के रुपये वापस

पुलिस अधीक्षक एन. कोलांची की पहल पर साइबर सेल टीम ने आनलाइन ठगी के शिकार 16 पीड़ितों के खाते में 1,62,265 रुपये वापस कराया है। खाते में रुपये पाकर पीड़ित खुश हैं। आनलाइन ठगी होते ही अगर पुलिस को सूचना मिलती है तो अधिकांश रकम वापस आने की संभावना बढ़ जाती है

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 11:01 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 11:01 PM (IST)
आनलाइन ठगी के शिकार 16 पीड़ितों के रुपये वापस
आनलाइन ठगी के शिकार 16 पीड़ितों के रुपये वापस

देवरिया : पुलिस अधीक्षक एन. कोलांची की पहल पर साइबर सेल टीम ने आनलाइन ठगी के शिकार 16 पीड़ितों के खाते में 1,62,265 रुपये वापस कराया है। खाते में रुपये पाकर पीड़ित खुश हैं। आनलाइन ठगी होते ही अगर पुलिस को सूचना मिलती है तो अधिकांश रकम वापस आने की संभावना बढ़ जाती है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आनलाइन ठगी की शिकायत प्रतिदिन मिल रही है। ठगी रोकने के लिए साइबर क्राइम सेल को लगाया गया था। प्रभारी आलोक सोनी और टीम के प्रयास से पुलिस ने बनकटा निवासी राजकुमार चौरसिया का 58410 रुपये, पिपरा निवासी मारकण्डेय पांडेय का 14490 रुपये, नागेंद्र यादव निवासी धनौती 15990, राम¨सगार निवासी भाटपाररानी 13859, भटनी के मुन्नी देवी का 9722, गौरा के दुर्गेश कुमार का नौ हजार रुपये, रामपुर कारखाना के संतोष यादव का 7200, नागेंद्र चौहान निवासी पकड़ी बाबू का 6822, रामपुर कारखाना के बेलवा बाजार निवासी किशोरी लाल

छह हजार, शोभा कुशवाहा का पांच हजार, अच्युतानंदन प्रसाद का पांच हजार, महाजन प्रसाद निवासी सोनूघाट का तीन हजार, ¨भगारी बाजार के कटियार निवासी प्रमोद का तीन हजार, मुकेश प्रसाद का 27 सौ, विरेंद्र यादव का 1077 और रामपुर कारखाना के र¨वद्र चौहान का 996 रुपये वापस कराया। एसपी ने टीम को शाबाशी दी।

-------------------

आनलाइन ठगी होते ही अगर समय से रुपये को सूचना मिलती है तो अधिकांश रकम वापस आने की संभावना बढ़ जाती है। साइबर क्राइम सेल की मदद से ग्राहकों के 1,62,265 रुपये वापस आए हैं। पुलिस का प्रयास जारी रहेगा। एन. कोलांची पुलिस अधीक्षक

chat bot
आपका साथी