199 केंद्रों पर परीक्षा देंगे 1.46 लाख परीक्षार्थी

यूपी बोर्ड 2020 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए जनपद में 199 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परिषद से आनलाइन परीक्षा केंद्रों की सूची मंगलवार को जारी होने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया गया है। 14 नवंबर तक परीक्षा केंद्रों पर आपत्ति दर्ज कराने का समय तय है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 11:37 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 06:03 AM (IST)
199 केंद्रों पर परीक्षा देंगे 1.46 लाख परीक्षार्थी
199 केंद्रों पर परीक्षा देंगे 1.46 लाख परीक्षार्थी

देवरिया: यूपी बोर्ड 2020 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए जनपद में 199 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परिषद से आनलाइन परीक्षा केंद्रों की सूची मंगलवार को जारी होने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया गया है। 14 नवंबर तक परीक्षा केंद्रों पर आपत्ति दर्ज कराने का समय तय है।

जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में या ईमेल पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इस बार पिछले वर्ष की तुलना में 13272 छात्र कम हो गए, जिसके चलते 37 परीक्षा केंद्र कम बनाए गए हैं। सूची में इस बार विस्तार से जानकारी दी गई। किस परीक्षा केंद्र पर किस विद्यालय के कितने छात्र परीक्षा देंगे, इसकी भी जानकारी दी गई है। यदि किसी विद्यालय से परीक्षा केंद्र की दूरी तय मानक से अधिक होती है तो इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। पांच विद्यालयों को किया गया डिबार

आदर्श स्व. जियावन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलवा बाजार समेत पांच विद्यालयों को डिबार कर दिया गया। सेराज इंटर कालेज मेहरौना देवरिया में वर्ष 2016 में इंटर परीक्षा में सामूहिक नकल के आरोप में डिबार कर दिया गया। श्री आरडी एस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर तिलकटही देवरिया व कदमासती इंटर कालेज खड़ेसर देवरिया को भी नकल के आरोप में डिबार कर दिया गया। वर्ष 2020 में कुल छात्र संख्या-146188

-हाईस्कूल में छात्र संख्या-74455

-इंटर में छात्र संख्या-71733 -14 नवंबर तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। सभी प्रधानाचार्यों को परीक्षा केंद्रों पर ब्राड बैंड, आइटी सीसीटीवी कैमरे व राउटर, फोर-जी, बिजली कनेक्शन की सुविधा अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना होगा। उन्हें इसकी लिखित जानकारी देनी होगी।

-शिवचंद राम, जिला विद्यालय निरीक्षक

chat bot
आपका साथी