अनियंत्रित होकर बाइक पलटी, सफाईकर्मी की मौत

खामपार थाना क्षेत्र के भटवलिया गोसाई में एक महिला की शुक्रवार की रात संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मायके पक्ष ने पति समेत ससुरालियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पति को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। देर शाम तक इस मामले में मुकदमे की कार्रवाई नहीं हो सकी थी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 May 2021 11:02 PM (IST) Updated:Sat, 22 May 2021 11:02 PM (IST)
अनियंत्रित होकर बाइक पलटी, सफाईकर्मी की मौत
अनियंत्रित होकर बाइक पलटी, सफाईकर्मी की मौत

देवरिया: क्षेत्र के वीरपुर मिश्र के समीप शुक्रवार की रात बाइक के अनियंत्रित होकर पलट जाने से सफाईकर्मी की मौत हो गई। मौत के बाद परिवार में मातम छा गया है। अमृतकुंडा के रहने वाले नंदलाल प्रजापति सफाईकर्मी थे। शुक्रवार की रात लक्षी फुलवरिया से एक शादी समारोह में हिस्सा लेने के बाद वह बाइक से लौट रहे थे, अभी वह वीरपुर मिश्र के समीप पहुंचे थे कि उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई और उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना घर पहुंचते ही पत्नी दहाड़ मारकर रोने लगी। मृतक को दो बच्चे हैं। संदिग्ध ट्रक को पुलिस ने पकड़ा मईल थाना क्षेत्र के बढ़या हरदो के समीप से पुलिस ने एक संदिग्ध ट्रक को शनिवार को पकड़ लिया। इसके बाद उसे थाने लेकर चली गई। साथ ही चालक व खलासी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। कहा जा रहा है कि ट्रक चोरी का है। हालांकि पुलिस अभी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।

संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत, हत्या का आरोप

खामपार थाना क्षेत्र के भटवलिया गोसाई में एक महिला की शुक्रवार की रात संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मायके पक्ष ने पति समेत ससुरालियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पति को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। देर शाम तक इस मामले में मुकदमे की कार्रवाई नहीं हो सकी थी।

खामपार के अहिबरन के टोला के रहने वाले मुन्ना का आरोप है कि वह अपनी बहन कलावती की शादी दस साल पहले भटवलिया गोसाई के रहने वाले अरविद के साथ उचित दान दहेज देकर किए थे। जब से उनकी बहन ससुराल गई, तभी से ससुराली उसे प्रताड़ित करते। बार-बार जान से मारने की धमकी देते। आरोप लगाया कि शुक्रवार की रात पति समेत ससुराल के अन्य लोगों ने मिल कर कलावती की हत्या कर दी। मायके पक्ष की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। थानाध्यक्ष मनोज प्रजापति का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। पति से पूछताछ की जा रही है।

chat bot
आपका साथी