ट्राली से भिड़ी पिकअप, सात कांवड़िया घायल

हाईवे पर छावनी थाना क्षेत्र के फूलडीह गांव के पास शनिवार भोर में कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली में बस्ती से अयोध्या की ओर जा रही पिकअप ने पीछे से ठोकर मार दिया। हादसे में सात कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Jul 2019 12:00 AM (IST) Updated:Sun, 28 Jul 2019 06:30 AM (IST)
ट्राली से भिड़ी पिकअप, सात कांवड़िया घायल
ट्राली से भिड़ी पिकअप, सात कांवड़िया घायल

बस्ती: हाईवे पर छावनी थाना क्षेत्र के फूलडीह गांव के पास शनिवार भोर में कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली में बस्ती से अयोध्या की ओर जा रही पिकअप ने पीछे से ठोकर मार दिया। हादसे में सात कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत में भर्ती करवाया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिलाचिकित्सालय अयोध्या रेफर कर दिया गया। घायलों की पहचान सुजीत, मनोज, आकाश कुमार, पप्पू, बबलू, उमेश निवासी कप्तानगंज व अंकित अग्रहरि निवासी खलीलाबाद के रूप में हुई।

------

टेंपो की ठोकर से भाई बहन घायल

जासं असनहरा, बस्ती: सोनहा थाना क्षेत्र के रामनगर ब्लाक कार्यालय के समीप अनियंत्रित टेंपो ने मोटरसाइकिल में ठोकर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार भाई-बहन घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानपुर ले जाया गया। शनिवार को सिद्धार्थनगर के पथरा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी कमलेश (26) अपनी बहन सीलम (23) पत्नी विकास के साथ गोंडा जनपद के खोड़ारे थाना क्षेत्र के बनगवां जा रहे थे। अभी दोनों रामनगर के पास पहुंचे ही थे कि दुर्घटना का शिकार हो गए। टेंपो चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।

chat bot
आपका साथी