मार्ग दुर्घटना में तीन लोगों की मौत

देवरिया व पड़ोसी प्रांत बिहार में दो जगहों पर हुई घटनाएं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 04:04 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 04:04 PM (IST)
मार्ग दुर्घटना में तीन लोगों की मौत
मार्ग दुर्घटना में तीन लोगों की मौत

जागरण संवाददाता, देवरिया: एकौना थाना क्षेत्र समेत दो स्थानों पर हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।

एकौना थाना क्षेत्र के पांडेय माझा के समीप रुद्रपुर-नरायनपुर मार्ग पर एक ट्रैक्टर ने बाइक में ठोकर मार दी, जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। रुद्रपुर कोतवाली के करनपुरा निवासी बलवंत सिंह (38) पुत्र सूर्यभान सिंह अपने गांव के मनोज सिंह (40) पुत्र मारकंडेय सिंह के साथ बाइक से बुधवार की रात नरायनपुर की तरफ जा रहे थे। पांडेय माझा के समीप सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने ठोकर मार दिया, जिससे मौके पर ही बलवंत सिंह की मौत हो गई। मनोज सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पड़ोसी प्रांत बिहार के विजयीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सबया निवासी रामईश्वर शर्मा पुत्र फिरंगी बाइक से देवरिया आए थे। रात में लौटते समय पगरा के समीप एक चारपहिया वाहन ने ठोकर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इलाज के दौरान वृद्ध की मौत

सलेमपुर: मझौलीराज उपनगर के किला चौराहा निवासी चुम्मन पटेल (65) पुत्र मित्तल पांच दिन पूर्व स्कूटी से सलेमपुर जाते समय सड़क हादसे में घायल हो गए थे। उन्हें मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था, जहां गुरुवार की सुबह उनकी मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी