आनलाइन बाइक खरीदने में गंवा दिए 80 हजार

भटनी थाने के साहोपार निवासी को जालसाज ने बाइक खरीदने को लेकर झांसा दे दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 11:39 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 11:39 PM (IST)
आनलाइन बाइक खरीदने में गंवा दिए 80 हजार
आनलाइन बाइक खरीदने में गंवा दिए 80 हजार

देवरिया: ओलेक्स पर गाड़ी या सामान खरीदने जा रहे हैं तो सावधान हो जाइए, नहीं तो आप भी जालसाजी का शिकार हो जाएंगे। जनपद में आए दिन लोग वाहन खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं। एक युवक ने बाइक खरीदने के प्रयास में 80 हजार रुपये गंवा दिए।

भटनी थाना क्षेत्र साहोपार गांव के घनश्याम गिरि पुत्र लाल बाबू गिरि ने वेबसाइट पर 2017 माडल की बुलेट देखी। जिसकी कीमत 80 हजार रुपये बताई गई। घनश्याम ने जालसाज को रुपये भेज दिए। अब जालसाज 75 हजार रुपये और मांग रहा है। न देने पर 80 हजार रुपये भी लूट लेने की धमकी दी। साथ ही अपना मोबाइल फोन भी बंद कर दिया है। युवक ने एसपी से शिकायत की तो उन्होंने मामले की जांच साइबर क्राइम सेल को सौंप दी।

chat bot
आपका साथी