माकड्रिल कर रेलवे ने जांची सुरक्षा व्यवस्था

देवरिया रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध बैग की सूचना पर पहुंचा बम निरोधक दस्ता।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 11:43 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 11:43 PM (IST)
माकड्रिल कर रेलवे ने जांची सुरक्षा व्यवस्था
माकड्रिल कर रेलवे ने जांची सुरक्षा व्यवस्था

देवरिया:सदर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को दोपहर बाद सुरक्षा व्यवस्था की जांच की गई। अचानक संदिग्ध बैग मिलने की सूचना मिलते ही चंद मिनट में मौके पर बम निरोधक दस्ता के साथ ही डाग स्क्वायड टीम भी पहुंच गई । लगभग एक घंटे तक जांच होती रही। इस दौरान यात्री भी डरे सहमे रहे बाद में माकड्रिल की सूचना पर यात्रियों ने राहत की सांस ली।

यात्री विवेक यादव ने कंट्रोल को सूचना दी कि प्लेटफार्म संख्या एक पर संदिग्ध बैग है और इसमें विस्फोटक हो सकता है। सूचना के बाद संबंधित स्थान को जीआरपी व आरपीएफ ने घेर लिया और लोगों को वहां से हटा दिया। इस बीच कोतवाली पुलिस के साथ ही पुलिस लाइन से डाग स्क्वायड टीम व बम निरोधक दस्ता भी पहुंच गया। संबंधित बैग की जांच में कपड़ा मिला। इसके बाद यात्रियों के सामान की भी टीम ने जांच की। इसके अलावा बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन में भी टीम ने यात्रियों के सामान की जांच की। आरपीएफ इंस्पेक्टर मनभरन, जीआरपी थानाध्यक्ष अनिल यादव, बम निरोधक दस्ता के प्रभारी सीताराम यादव, आरपीएफ एसआइ मणिद्र यादव मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी