सुपोषण स्वास्थ्य मेले का दूरदर्शन पर प्रसारण आज

पोषण अभियान तथा सुपोषण स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा 25 अगस्त को लखनऊ स्थित साइंटिफिक कंवेंशन सेंटर से किया जाएगा, जिसका प्रसारण जिले में दूरदर्शन के माध्यम से किया जाएगा। सुपोषण मेले का आयोजन जिला स्तर, विकास खंड स्थित स्वास्थ्य केंद्रों तथा सभी उपकेंद्रों पर किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Aug 2018 11:35 PM (IST) Updated:Fri, 24 Aug 2018 11:35 PM (IST)
सुपोषण स्वास्थ्य मेले का दूरदर्शन पर प्रसारण आज
सुपोषण स्वास्थ्य मेले का दूरदर्शन पर प्रसारण आज

देवरिया : पोषण अभियान तथा सुपोषण स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा 25 अगस्त को लखनऊ स्थित साइंटिफिक कंवेंशन सेंटर से किया जाएगा, जिसका प्रसारण जिले में दूरदर्शन के माध्यम से किया जाएगा। सुपोषण मेले का आयोजन जिला स्तर, विकास खंड स्थित स्वास्थ्य केंद्रों तथा सभी उपकेंद्रों पर किया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों की तैनाती की गई है।

यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी एसके ¨सह ने देते हुए बताया कि जिला चिकित्सालय में महिला चिकित्सालय के सामने सुबह आठ बजे से एलइडी टीवी पर मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे शुभारंभ का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। मेले में स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास विभाग तथा पंचायती राज विभाग द्वारा स्टाल लगाया जाएगा। कुपोषण से रोकथाम, किशोरी बालिकाओं, बच्चों व अन्य लाभार्थियों के स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेल का शुभारंभ जिलाधिकारी अमित किशोर द्वारा किया जाएगा। स्वास्थ्य केंद्र मझगांवा पर मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार त्यागी, बैतालपुर में मुख्य चिकित्साधिकारी, रामपुर में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी प्रशासन, बरहज में उपजिलाधिकारी बरहज, रुद्रपुर में उपजिलाधिकारी रुद्रपुर, सलेमपुर में एसडीएम, भागलपुर में परियोजना अधिकारी डूडा, बनकटा में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, भलुअनी में उपायुक्त मनरेगा, देसही में जिला समाज कल्याण अधिकारी, लार में जिला कृषि अधिकारी, भटनी में डीआइओएस, गौरीबाजार में बीएसए, पथरेदवा में डीडीओ द्वारा मेले का शुभारंभ किया जाएगा। इसका लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी