बेटियां पढ़ेंगी तो समाज होगा शिक्षित

देवरिया के बैतालपुर बीआरसी परिसर में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करते हुए बेटियों को पढ़ाने पर बल दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Jan 2020 11:49 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 06:08 AM (IST)
बेटियां पढ़ेंगी तो समाज होगा शिक्षित
बेटियां पढ़ेंगी तो समाज होगा शिक्षित

देवरिया: महिला व बाल विकास विभाग की तरफ से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह का शुभारंभ किया गया। कई विकास खंडों में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।

बैतालपुर बीआरसी परिसर में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करते हुए बाल संरक्षण अधिकारी जयप्रकाश तिवारी ने कहा कि हमें अपनी सोच बदलनी होगी। आज बेटा व बेटी में कोई फर्क नहीं है। बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। जनपद में लिगानुपात समान करने के लिए लोगों को जागरूक होना होगा। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को बेटियों की शिक्षा-दीक्षा के लिए आगे आना होगा। बेटी के शिक्षित होने से परिवार नहीं, समाज शिक्षित होता है। इसके माध्यम से बाल विवाह जैसी कुप्रथा खत्म होगी। उन्होंने बाल श्रम रोकने के लिए आम लोगों का आह्वान किया। बच्चों को उनका अधिकार दिलाने के साथ ही समाज के मुख्य धारा से जोड़ने पर चर्चा की गई। इसके अलावा सलेमपुर, लार व पथरदेवा में भी ब्लाक टास्क फोर्स ब्लाक संरक्षण समिति की बैठक में भी इन मुद्दों पर चर्चा की गई। बैतालपुर में बृजेश मणि, सुशीला मौर्या, राकेश कुमार आदि ने भी विचार रखा।

chat bot
आपका साथी