रेल प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

रेल प्रशासन ने अतिक्रमण किए लोगों को कुछ दिन पहले नोटिस भी दिया था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Mar 2020 10:51 PM (IST) Updated:Tue, 17 Mar 2020 10:51 PM (IST)
रेल प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण
रेल प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

देवरिया: रेलवे स्टेशन रोड पर रेलवे की भूमि पर हुए अतिक्रमण को मंगलवार को रेल प्रशासन ने हटवाया। लगभग पांच दर्जन गुमटी, झोपड़ी को हटाया गया। दो घंटे तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चलती रही। इस दौरान आरपीएफ, जीआरपी के अलावा कोतवाली पुलिस जमी रही।

स्टेशन रोड पर रेलवे की भूमि पर गुमटी, ठेला, झोपड़ी रखकर अतिक्रमण कर लिया गया था। जिसके चलते आएदिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही थी। इसके अलावा झोपड़ी में रहने वाले कुछ अराजकतत्वों के चलते यात्रियों के साथ आए दिन भोर में घटनाएं भी हो जाती थीं। रेल प्रशासन ने अतिक्रमण किए लोगों को कुछ दिन पहले नोटिस भी दिया था। आज रेल कर्मचारियों के साथ आरपीएफ, जीआरपी व कोतवाली पुलिस पहुंची और अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू हुआ। कुछ दुकानदार अधिकारियों से दुकान न हटाने की गुहार लगाए, लेकिन अधिकारियों की सख्ती के चलते वह बैकफुट पर आ गए। कुछ लोग तो खुद ही अपनी दुकान हटा लिए।

chat bot
आपका साथी