स्वयं सेवकों ने निकाली रैली

श्रीरैनाथ ब्रह्मदेव स्नातकोत्तर महाविद्याल में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का आयोजन हुआ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Feb 2019 09:00 AM (IST) Updated:Thu, 07 Feb 2019 09:00 AM (IST)
स्वयं सेवकों ने निकाली रैली
स्वयं सेवकों ने निकाली रैली

देवरिया: श्रीरैनाथ ब्रह्मदेव स्नातकोत्तर महाविद्याल में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में बुधवार को स्वयं सेवकों ने महिला सशक्तीकरण पर जागरूकता रैली निकाली। महिलाओं को आत्म निर्भर बनने के साथ ही साफ-सफाई को लेकर उन्हें जागरूक किया। कार्यक्रम अधिकारी डा.रितेश प्रसाद तिवारी ने महिला सशक्तीकरण पर बल देते हुए कहा कि महिलाएं जागरूक होगी तो परिवार के अन्य सदस्य भी जागरूक होंगे और समाज को नया संदेश देंगे। डा.धीरेंद्र मणि त्रिपाठी ने पर्यावरण के बारे में बच्चों को पाठ पढ़ाया। भटनी संवाददाता के अनुसार बहादुर यादव मेमोरियल पीजी कालेज भटनी मे आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के छठे दिन प्रभातफेरी के बाद बच्चों ने साफ-सफाई की तथा लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। खुखुंदू संवाददाता के अनुसार विश्वनाथराय काकंद महाविद्यालय खुखुंदू में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष सप्त दिवसीय शिविर के छठे दिन चयनित ग्राम शेरवां बभनौली में मलिन बस्ती व सामाजिक स्थलों की सफाई करते हुए लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया गया। मईल संवाददाता के अनुसार श्रीराम महाविद्यालय तेलिया कला में भी एनएसएस शिविर के दूसरे दिन स्वयं सेवकों ने जागरूकता रैली निकली तथा स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक किया। मगहरा संवाददाता के अनुसार बाबू बैजनाथ ¨सह स्नातकोत्तर महाविद्यालय ड्योढी में चल रहे एनएसएस शिविर में बच्चों ने कालेज की साफ-सफाई की।

chat bot
आपका साथी