गीतों के जरिये मतदान के लिए किया जागरूक

देवरिया: मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए मतदाता एक्सप्रेस जिले के कई स्थानों पर पहुंच

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Feb 2017 11:47 PM (IST) Updated:Fri, 24 Feb 2017 11:47 PM (IST)
गीतों के जरिये मतदान के लिए किया जागरूक
गीतों के जरिये मतदान के लिए किया जागरूक

देवरिया: मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए मतदाता एक्सप्रेस जिले के कई स्थानों पर पहुंची। कठपुतली नृत्य और गीतों के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया।

शहर के सुभाष चौक पर मतदाता एक्सप्रेस पहुंची तो लोग जुट गए। कठपुतली नृत्य और गीत कार्यक्रम का लोगों ने आनंद उठाया। इस दौरान मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गई। सीडीओ/प्रभारी अधिकारी स्वीप राजेश कुमार त्यागी, सह प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी पीके ¨सह, एसडीएम सदर सचिन कुमार ¨सह ने लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। इसके पहले सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र के मझौलीराज से मतदाता एक्सप्रेस ने कार्यक्रम की शुरुआत की। एसडीएम सलेमपुर आरपी तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कठपुतली नृत्य के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए मतदाता एक्सप्रेस मुख्यालय पर पहुंची। इसके बाद तरकुलवा चौराहे पर लोगों को जागरूक किया। शाम 5.30 बजे कुशीनगर जिले के लिए रवाना हो गई। सीडीपीओ विनय कुमार सलेमपुर से ही मतदाता एक्सप्रेस के साथ थे, उन्होंने लोगों को चार मार्च को होने वाले मतदान में भाग लेने की अपील की। लोगों ने कार्यक्रम की सराहना की। सह प्रभारी पीके ¨सह ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रत्येक जिले में मतदाता एक्सप्रेस का एक दिन का कार्यक्रम तय है।

chat bot
आपका साथी