बदमाश से बात करने वालों को नहीं तलाश सकी पुलिस

देवरिया जेल से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आने लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 02:00 PM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 02:00 PM (IST)
बदमाश से बात करने वालों को नहीं तलाश सकी पुलिस
बदमाश से बात करने वालों को नहीं तलाश सकी पुलिस

देवरिया: गौरीबाजार के इलेक्ट्रानिक दुकानदार से जिला कारागार में बंद बदमाश द्वारा रंगदारी मांगने के मामले में दस दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ है। दुकानदार से मोबाइल पर बात कराने वाले संदिग्ध की भी अभी तक पुलिस तलाश नहीं कर सकी है।

गौरीबाजार उपनगर के निवासी दुर्गेश कुमार की दुकान में नौ अक्टूबर को एक युवक पहुंचा मोबाइल फोन पर बात कराई। फोन करने वाले ने खुद को शातिर बदमाश विवेक सिंह बताया, जो इस समय एक दुकानदार की हत्या के मामले में जिला कारागार में बंद हैं। फोन पर विवेक सिंह ने एक लाख रुपये की रंगदारी दुर्गेश से मांगी । इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है। सर्विलांस टीम जेल के अंदर चल रहे नंबरों की डिटेल खंगालने में जुटी हुई है। पुलिस ने गौरीबाजार कस्बे की कई दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज भी खंगाला है, ताकि यह मालूम चल जाए कि दुर्गेश से विवेक से बात कराने वाला युवक कौन था? हालांकि पुलिस को अभी तक इस मामले में भी कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है। पुलिस अधीक्षक डा.श्रीपति मिश्र ने कहा कि टीमें लगी है। अभी जांच चल रही है।

chat bot
आपका साथी