ससुर की हत्या में फरार बहू को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खामपार थाना क्षेत्र के ग्राम परोहा में दो दिन पूर्व वृद्ध की हुई हत्या के मामले में फरार चल रही बहू को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पूछताछ के बाद आरोपित बहू को जेल भेज दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 May 2019 11:44 PM (IST) Updated:Thu, 30 May 2019 11:44 PM (IST)
ससुर की हत्या में फरार बहू को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ससुर की हत्या में फरार बहू को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देवरिया : खामपार थाना क्षेत्र के ग्राम परोहा में दो दिन पूर्व वृद्ध की हुई हत्या के मामले में फरार चल रही बहू को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पूछताछ के बाद आरोपित बहू को जेल भेज दिया।

परोहा गांव निवासी दयाशंकर गुप्त की बड़े बेटे कृष्णा से भूमि को लेकर विवाद चल रहा था। उसे लेकर मंगलवार को दोनों के बीच विवाद हुआ और कृष्णा ने पत्नी पूनम व बेटे विशाल के साथ मिलकर दयाशंकर की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने मृतक के बेटे कृष्णा, बहू पूनम व पौत्र विशाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। अगले ही दिन पुलिस ने कृष्णा व विशाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि फरार चल रही पूनम को भी दबोच लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे भी जेल भेज दिया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी