पर्यावरण को स्वच्छ रखने का छात्रों ने लिया संकल्प

सांसद डा.रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि पर्यावरण हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। आधुनिक युग में हम अपनी जरूरत व सुविधा के अनुसार पर्यावरण को ढालने का प्रयास कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Sep 2019 11:10 PM (IST) Updated:Sat, 21 Sep 2019 06:23 AM (IST)
पर्यावरण को स्वच्छ रखने का छात्रों ने लिया संकल्प
पर्यावरण को स्वच्छ रखने का छात्रों ने लिया संकल्प

देवरिया: सांसद डा.रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि पर्यावरण हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। आधुनिक युग में हम अपनी जरूरत व सुविधा के अनुसार पर्यावरण को ढालने का प्रयास कर रहे हैं। हम जाने-अनजाने में पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं। वह शुक्रवार को एसएसबीएल इंटर कालेज में भाजपा के सेवा सप्ताह अंतर्गत पर्यावरण चेतना संकल्प सभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने छात्रों को पर्यावरण को स्वच्छ व स्वस्थ रखने, जल संचयन के लिए शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के सपने को साकार किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य डा.अजय मणि त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष डा.अंतर्यामी सिंह, रमाशंकर चौरसिया, कृष्णानाथ राय, सीपी सिंह, संजय राव, धनुषधारी मणि, सत्येंद्र मणि त्रिपाठी, पवन मिश्र, अंबिकेश पांडेय, रमेश वर्मा, अंगद मणि आदि मौजूद रहे।

रामपुर कारखाना के संवाददाता के अनुसार, सांसद डा.रमापति राम त्रिपाठी ने अशोक इंटर कालेज डुमरी के परिसर में पर्यावरण संकल्प चेतना सभा में छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि जल व पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पौधा रोपण ही एकमात्र विकल्प है। पूर्व विधायक रविद्र प्रताप मल्ल, सत्येंद्र पाल सिंह, देवेंद्रनाथ तिवारी, प्रमोद शाही, कुंवर शैलेन्द्र सिंह, रमेश सिंह आदि मौजूद रहे।

-----------------------

chat bot
आपका साथी